28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 किमी तक घसीटी बाइक, टंकी फटने पर लगी आग तो रोकी पिकअप

Rajasthan Road Accident: उदयपुर रोड बाइपास पर शनिवार को एक पिकअप ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार युवक टक्कर लगने के बाद एक ओर उछलकर गिर गया। पिकअप की टक्कर के बाद मोटरसाइकिल उसके नीचे फंस गई।

2 min read
Google source verification
accident.jpg

Rajasthan Road Accident: उदयपुर रोड बाइपास पर शनिवार को एक पिकअप ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार युवक टक्कर लगने के बाद एक ओर उछलकर गिर गया। पिकअप की टक्कर के बाद मोटरसाइकिल उसके नीचे फंस गई। करीब तीन किलोमीटर तक पिकअप चालक मोटरसाइकिल को घसीटते हुए ले गए। बलाड रोड बाइपास के नजदीक मोटरसाइकिल की टंकी फट गई। इससे निकले पेट्रोल ने आग पकड़ ली। आग लगने के बाद चालक ने पिकअप को रोकी एवं मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। सदर थाना पुलिस के अनुसार शनिवार को एक पिकअप ने उदयपुर रोड बाइपास पर मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर सवार युवक उछल कर एक ओर गिर गया। इससे वह चोटिल हो गया।
यह भी पढ़ें : विवाद के बाद पिता ने इकलौते बेटे को तलवार से काटा, फिर थाने पहुंचकर किया ये खुलासा

पिकअप छोड़कर भागा चालक
पिकअप के आग पकड़ने पर चालक उतरकर रवाना हो गया। पिकअप में आग लगने के बाद एक तरफ का यातायात रुक गया। इधर मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस के एएसआई चेतनसिंह मयजाब्ते के मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी जीवराज, लखवेन्द्रसिंह व मोन सहित अन्य मौजूद रहे। इस घटना के बाद घबराया मोटरसाइकिल चालक उपचार करवाने चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : बिजली गिरने से घर में हुआ जोरदार धमाका, सामान जलकर खाक

बाइक की टंकी फटने पर लगी आग
इस दौरान चालक ने वाहन को अजमेर रोड बाइपास की ओर दौडा दिया। मोटरसाइकिल पिकअप के नीचे ही फंस गई। चालक ने सोचा कि मोटरसाइकिल पिकअप से अलग हो जाएगी लेकिन मोटरसाइकिल पिकअप के चलने के साथ ही उसमें अटकती रही। चालक पिकअप को करीब तीन किलोमीटर चलाकर बलाड रोड बाइपास तक ले गया। यहां पहुंचने पर मोटरसाइकिल की टंकी फट गई। उससे निकले पेट्रोल ने आग पकड ली। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई।