भागलपुर। मंगलवार को बिहार के भागलपुर शहर आईं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एनएसयूआइ और यूथ कांग्रेस ने काला झंडा दिखाया और विरोध में नारे लगा। स्मृति यहां शिक्षा में आरक्षण खत्म करने, महंगाई मुद्दे को लेकर उपस्थित हुईं।
इस दौरान बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे कार से उतरे और विरोध करने वाले को खदेड़ दिया। उन्होंने कहा कि विरोध करनेवाले कांग्रेस के गुंडे हैं। काला झंडा दिखाने की बात पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।
टाउन हॉल में कार्यक्रम के लिए जा रहीं स्मृति ईरानी को शंकर टॉकिज चौक के पास काला झंडा दिखाया। काला झंडा दिखाने पर तुरंत सीआरपीएफ और स्कॉर्ट पार्टी के जवान एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को हटाना शुरू किया।