
Video: कैसे सुधरेंगे हालात? ठेले पर बैठकर डॉक्टर को जाना पड़ रहा अस्पताल, घुटनों तक भरा पानी
बेगुसराय, सुपौल: शायद ही दुनिया में ऐसा कोई इंसान हो जो इस समय Coronavirus के खौफ से अंजान हो। भारत में भी इसने कहर मचा रखा है। बिहार उन राज्यों में से एक है जहां कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्था की बखिया ही उखड़ गई है। डॉक्टरों को कितनी अव्यवस्था के साथ काम करना पड़ रहा है यह लालू प्रसाद यादव के एक वीडियो से जाहिर होता है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर राज्य चिकित्सा व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित करने के साथ ही सरकार पर निशाना साधा। लालू ने लिखा कि 15 वर्षों का सुशासन कथित विकास के प्रचार के बोझ तले इतना दब गया है कि कर्तव्यपरायण डॉक्टर साहब को ठेले में लद कर कोविड केयर सेंटर जाना पड़ता है। सुशासनी कोविड केयर को खुद केयर की सख़्त ज़रूरत है। विज्ञापन का हज़ारों करोड़ मूलभूत सुविधाओं में लगाते तो यह नहीं देखना पड़ता ना??
दरअसल सुपौल जिले में निर्मली नगर पंचायत के वार्ड-12 में बने कोविड सेंटर में ड्यूटी पर कार्यरत डॉ अमरेंद्र कुमार ठेले पर बैठकर यहां आ रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। डॉ अमरेंद्र कुमार ने भी बताया कि बीते दिनों बारिश ज्यादा होने से सड़क और कोविड केयर सेंटर के परिसर में भी घुटनों तक पानी भर गया है। ऐसे में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह इलाज करने में भी काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है। इस सेंटर में अभी दो मरीज है।
(Coronavirus Cases In Bihar)
गौरतलब है कि आम लोगों को चपेट में लेने वाला Coronavirus कोरोना वारियर्स जैसे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ और नर्सेस आदि को भी मौत की नींद सुला रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में 30 से अधिक चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं। जबकि कई जान गंवा चुके है। रविवार को ही गया के मशहूर डॉक्टर अश्विनी कुमार की मौत हुई। अगले ही दिन सोमवार को पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ केएन सिंह भी चल बसे। बिहार में कुल 21,558 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 167 की मौत अभी तक इस वायरस के कारण हो चुकी है।
Published on:
16 Jul 2020 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
बेगूसराय
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
