10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कैसे सुधरेंगे हालात? ठेले पर बैठकर डॉक्टर को जाना पड़ रहा अस्पताल, घुटनों तक भरा पानी

कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्था की बखिया ही उखड़ गई है (Lalu Yadav Shared Doctor's Video To Show Bihar Health System) (Bihar News) (Begusarai News) (Supaul News) (Coronavirus Cases In Bihar) (Watch Bihar Trending Video) (Trending Video) (Covid 19 Care Center Video) (Coronavirus Hospital Video)...  

2 min read
Google source verification
Video: कैसे सुधरेंगे हालात? ठेले पर बैठकर डॉक्टर को जाना पड़ रहा अस्पताल, घुटनों तक भरा पानी

Video: कैसे सुधरेंगे हालात? ठेले पर बैठकर डॉक्टर को जाना पड़ रहा अस्पताल, घुटनों तक भरा पानी

बेगुसराय, सुपौल: शायद ही दुनिया में ऐसा कोई इंसान हो जो इस समय Coronavirus के खौफ से अंजान हो। भारत में भी इसने कहर मचा रखा है। बिहार उन राज्यों में से एक है जहां कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्था की बखिया ही उखड़ गई है। डॉक्टरों को कितनी अव्यवस्था के साथ काम करना पड़ रहा है यह लालू प्रसाद यादव के एक वीडियो से जाहिर होता है।

यह भी पढ़ें:बड़ा खुलासा: रेवड़ी की तरह बंटते हैं असलहों के लाइसेंस, बुलंद होते हैं विकास दुबे जैसे अपराधियों के हौसले

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर राज्य चिकित्सा व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित करने के साथ ही सरकार पर निशाना साधा। लालू ने लिखा कि 15 वर्षों का सुशासन कथित विकास के प्रचार के बोझ तले इतना दब गया है कि कर्तव्यपरायण डॉक्टर साहब को ठेले में लद कर कोविड केयर सेंटर जाना पड़ता है। सुशासनी कोविड केयर को खुद केयर की सख़्त ज़रूरत है। विज्ञापन का हज़ारों करोड़ मूलभूत सुविधाओं में लगाते तो यह नहीं देखना पड़ता ना??

यह भी पढ़ें:Himachal : 13 महीने की बछड़ी बिना गर्भधारण देने लगी दूध, लोगों ने माना चमत्कार, डॉक्टर ने दी चेतावनी

दरअसल सुपौल जिले में निर्मली नगर पंचायत के वार्ड-12 में बने कोविड सेंटर में ड्यूटी पर कार्यरत डॉ अमरेंद्र कुमार ठेले पर बैठकर यहां आ रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। डॉ अमरेंद्र कुमार ने भी बताया कि बीते दिनों बारिश ज्यादा होने से सड़क और कोविड केयर सेंटर के परिसर में भी घुटनों तक पानी भर गया है। ऐसे में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह इलाज करने में भी काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है। इस सेंटर में अभी दो मरीज है।

यह भी पढ़ें:गरीब बनकर दिल्ली के नामी स्कूल में कराया एडमिशन, महंगी कार से आया बच्चा तो खुली पोल

(Coronavirus Cases In Bihar)

गौरतलब है कि आम लोगों को चपेट में लेने वाला Coronavirus कोरोना वारियर्स जैसे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ और नर्सेस आदि को भी मौत की नींद सुला रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में 30 से अधिक चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं। जबकि कई जान गंवा चुके है। रविवार को ही गया के मशहूर डॉक्टर अश्विनी कुमार की मौत हुई। अगले ही दिन सोमवार को पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ केएन सिंह भी चल बसे। बिहार में कुल 21,558 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 167 की मौत अभी तक इस वायरस के कारण हो चुकी है।

ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...