बेगूसराय/मुंगेर। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के चौथे चरण में मुंगेर पहुंचे। यहां उन्होंने शराब बंदी अभियान में सहयोग की अपील करते हुए युवाओं का आव्हान किया। साथ ही सभी बच्चें एवं बुजूर्गों से 21 जनवरी को मानव श्रंखला को सफल बनाने का आह्वान किया।
जानकारी के अनुसार मुंगेर के पोलो मैदान में सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से शराब बंदी अभियान में सहयोग की अपील की। 21 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव श्रंखला को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से बिहार के गौरवशाली इतिहास को फिर से प्राप्त करने का आह्वान किया।
सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मुंगेर में यूनिवर्सिटी बनने का कानून पास कर दिया है। उन्होंने मुंगेर के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल भीम बांध को बसाने और बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि वहां की पहाड़ियों पर बसे आदिवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।