23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 38 चुनाव चिन्ह आरक्षित, 12 नए चिन्ह

नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 38 चुनाव चिन्ह आरक्षित किए हैं। इसमें 12 चुनाव चिन्ह नए हैं।

2 min read
Google source verification
निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 38 चुनाव चिन्ह आरक्षित, 12 नए चिन्ह

निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 38 चुनाव चिन्ह आरक्षित, 12 नए चिन्ह

बेमेतरा. नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 38 चुनाव चिन्ह आरक्षित किए हैं। इसमें 12 चुनाव चिन्ह नए हैं। इनमें चिमटा, सिगड़ी, लड़का-लड़की, गुब्बारा, मोमबत्ती, कप-प्लेट, जग, कढ़ाई, वायलिन, मोरपंख, बल्ला, ट्रैक्टी चलाता हुआ किसान शामिल किया गया है। चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 38 चुनाव चिन्ह आरक्षित रखे हैं। राज्य में 7 राष्ट्रीय पार्टियां और एक राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल है। चुनाव में प्रत्येक पार्षद उम्मीदवार 38 चुनाव चिन्ह में से कोई एक पसंदीदा चिन्ह नामांकन पत्र में भरकर ले सकता है। पार्षद चुनाव को लेकर एक ही वार्ड से एक से अधिक प्रत्याशी एक ही चुनाव चिन्ह की मांग करते हैं। उस स्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर पहले नामांकन पत्र जमा करने वाले को चिन्ह आवंटन में प्राथमिकता देगा। साथ ही वर्णमाला के आधार पर चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

26 पुराने चुनाव चिन्ह रखा गया यथावत
आयोग ने चुनाव में पार्षद उम्मीदवारों के लिए पुराने 26 चुनाव चिन्ह को यथावत रखा है। इनमें दो पत्तियां, उगता सूरजा, सीढ़ी, पतंग, तराजू, छाता, बिजली का बल्ब, छत का पंखा, ताला और चाबी, सिलाई मशीन, झोपड़ी, नाव, स्कूटर, जीप, रेल का इंजन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, वायुयान, बरगद का पेड़, लेटर बाक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हॉकी और गेंद, दो तलवार एक ढाल, चश्मा और फलों सहित नारियल का पेड़ शामिल हंै।

भाजपा के बी फॉर्म जमा, कांग्रेस में इंतजार
बेमेतरा नगर पालिका के सभी 21 वार्डों में दोनों राजनीतिक दलों ने अपने-अपने दावेदारों को मैदान में उतारा है। राष्ट्रीय अधिकृत उम्मीदवार को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष फॉर्म 8 व 9 प्रस्तुत करना है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के लिए दोनों फॉर्म प्रस्तुत कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने 9 दिसबंर को फॉर्म 8 व 9 प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके बाद ही दल के अधिकृत दावेदार को पार्टी का अधिकृत चुनाव चिन्ह प्राप्त होगा जिले के निकायों के लिए जारी प्रक्रिया के तहत 9 दिसंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा, जिसके बाद प्रत्याशी मतदाताओं के समक्ष अपना चुनाव चिन्ह के साथ पहुंचेंगे।

कांग्रेस से बगावत नहीं, नाम वापस लेंगे फत्ते सिंह
बेरला नगर पंचायत सें वार्ड-3 से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले फत्ते सिंह बताया कि उन्होंने कांग्रेस से बगावत नहीं की है। 9 दिसंबर को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस लेंगे अैार अपने संगठन में ही बने रहेंगे।