18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद हुआ ये 7 स्कूल! इस वजह से छात्रों ने पढ़ाई बंद कर दी आंदोलन की चेतावनी, विधायक ने कही ये बात

Bemetara school closed : सचिव स्कूल शिक्षा ने 6 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किया था। इसके चलते सभी स्कूल एक शिक्षकीय हो गए हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
bemetara_news_.jpg

बेमेतरा। Bemetara school closed : नगर के विभिन्न स्कूलों से 30 शिक्षकों को मूल संस्था के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है, जिससे संबंधित स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई है। सचिव स्कूल शिक्षा ने 6 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किया था। इसके चलते सभी स्कूल एक शिक्षकीय हो गए हैं।

Bemetara school closed : बता दें कि गत दिनों सीबीएसई स्कूल नवागढ़ के छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तत्काल शिक्षक की व्यवस्था करने व पूर्व से अध्यापन करा रहे शिक्षक की वापसी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्र इस बात से नाराज हैं कि एक ओर राज्य सरकार अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने जगह-जगह आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोल रही है। दूसरी ओर ब्लॉक मुख्यालय में संचालित सीबीएसई अंग्रेजी स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है, जिससे गरीब छात्र पढ़ाई से वंचित है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शाला नवागांव बी में छात्र संख्या 61, किरता 101, नवागांव 58, घोघराली 58, हाईस्कूल ठेंगाभाठ 120, मुर्रा 84 एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सीबीएसई नवागढ़ में छात्रों की संख्या 89 शामिल है।

शिक्षा मंत्री दें ध्यान

Bemetara school closed : भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि बेमेतरा जिला शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे का गृह जिला है। इस जिले में शिक्षकों की कमी राज्य के अधिकारियों के तुगलकी फ रमान का नतीजा है। पूर्व से विषय विशेषज्ञ की कमी से स्कूल जूझ रहे हैं। मुर्रा हाई स्कूल, ठेंगाभात हाई स्कूल में एक शिक्षक क्या करेगा। गरीब के बच्चे दसवीं की परीक्षा कैसे देंगे। इसकी चिंता किसी को नही है।

शिक्षा मंत्री से चर्चा करूंगा

नवागढ़ विधानसभा में बिना व्यवस्था पढ़ाई का सुचारू संचालन संभव नहीं है। मैं इस समस्या के समाधान के लिए शिक्षा मंत्री से चर्चा करूंगा।

गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक नवागढ़