15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी तय हो जाने की बात सुनकर गुस्से में प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम पेड्रीतराई में युवती की सदिग्ध हालत में शव मिलने का मामला हत्या का निकाला। प्रकरण में मृतका जानकी निषाद का प्रेमी ही हत्यारा निकला है।

2 min read
Google source verification
शादी तय हो जाने की बात सुनकर गुस्से में प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

शादी तय हो जाने की बात सुनकर गुस्से में प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

बेमेतरा . जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम पेड्रीतराई में युवती की सदिग्ध हालत में शव मिलने का मामला हत्या का निकाला। प्रकरण में मृतका जानकी निषाद का प्रेमी ही हत्यारा निकला है। आरोपी पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया है।

9 जनवरी को रामायण देखने के नाम पर घर से निकली थी युवती
सिटी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्रीतराई में युवती की मौत का प्रकरण प्यार-मोहब्बत में हत्या का निकला। जानकी अपने घर से 9 जनवरी से नदारद थी। जिस पर प्रार्थी पेड्रीतराई निवासी गोवर्धन निषाद (40) पिता स्व. तिहारी निषाद ने थाना आकर अपनी बेटी जानकी निषाद (18) के गुम जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था। गोवर्धन ने बताया था कि 9 जनवरी को जानकी घर से करीबन 2.30 बजे गांव में नवधा रामायण देखने जा रही है कहकर घर से गई थी, जिसके वापस घर नहीं आने पर खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चलने पर थाने में गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया।

12 जनवरी को खेत में मिला था शव
12 जनवरी को गांव के राम नाथ के खेत में शव मिला था। जांच के दौरान शव पंचनामा, घटना स्थल निरीक्षण एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि मृतका जानकी निषाद की उसके ही चुनरी (दुपट्टा) से गला घोंटकर हत्या की गई है। मौके पर प्रार्थी गोवर्धन निषाद की रिपोर्ट पर शून्य पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

परिजन व आसपास के लोगों से पूछताछ में हुआ प्रेम-प्रसंग का खुलासा
प्रकरण में जांच के लिए थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा व रक्षित केन्द्र बेमेतरा से प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा के साथ एक टीम गठित किया गया। टीम को आरोपी की पतासाजी में लगाया गया था। विवेचना के दौरान मृतका के परिजन एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतका के मामा गांव ग्राम रजकुड़ी निवासी रोशन साहू (20) पिता संतोष साहू से प्रेम संबंध था। जिसे संदेह के आधार पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर युवक ने जानकी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी रोशन साहू ने बताया कि जानकी के साथ उसका प्रेम संबंध था। दोनों ने 9 जनवरी को तय स्थान पर मुलाकात की थी, वहीं पर जानकी ने विवाह तय हो जाने की जानकारी दी थी।

दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या
आरोपी रोशन ने अपने बयान में बताया कि 9 जनवरी को वह पेड्रीतराई गया था। जहां जानकी ने फोनकर गांव के पंप हाउस (रामनाथ सिन्हा के खेत) के पास बुलाया था। दोनों मिले और बातचीत के दौरान जानकी ने अपनी सगाई होने और शादी करने के संबंध में जानकारी दी। इस बात से नाराज होकर मैंने जानकी के गले में उसी के दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मैं अपने गांव वापस आ गया।

जांच टीम में ये थे शामिल
उक्त कार्रवाई में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक नीलकंठ साहू, रक्षित केन्द्र से प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा, आरक्षक रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, ज्ञानेश्वर शुक्ला एवं थाना बेमेतरा से महिला आरक्षक रीना गायकवाड़, आरक्षक पुरूषोत्तम कुंभकार एवं अन्य स्टाफ शामिल थे। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।