
आमिर खान से अवार्ड लेने वाली बेमेतरा कलेक्टर शिखा का ट्रांसफर, रायपुर कमिश्नर शिव अनंत को मिली जिम्मेदारी
बेमेतरा. भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नई दिल्ली द्वारा स्वच्छता दर्पण का अवार्ड लेने वाली बेमेतरा कलेक्टर (Bemetara Collector) का तबादला कर दिया गया है। मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक अब बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले की नई ओएसडी होंगी। 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन दिल्ली में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आमिर खान के हाथों स्वच्छता की दिशा में सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने सम्मान ग्रहण किया था। अवार्ड मिलने के दूसरे ही दिन ही उनका तबादला आदेश जारी हो गया है। कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड फिल्म अभिनेता आमिर खान के हाथों ग्रहण किया था। (Bemetara News)
सौरभ कुमार होंगे नए कमिश्नर
सौरभ कुमार को रायपुर नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है। रायपुर नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल बेमेतरा के नए कलेक्टर होंगे। राज्य सरकार ने तीन आईएएस का ट्रांसफर आर्डर आज जारी किया है। सौरभ कुमार 2009 बैच के आईएएस हैं, इससे पहले वो दंतेवाड़ा के कलेक्टर रह चुके हैं। सौरभ कुमार फिलहाल महिला बाल विकास विभाग एवं संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग थे।
शिखा राजपूत को बेमेतरा कलेक्टर से नया जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही का नया ओएसडी बनाया गया है। 2009 बैच की अफसर शिखा नए जिला पूर्ण अस्तित्व में आ जाने के बाद जिले की कलेक्टर हो सकती हैं। शिव अनंत तायल 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं।
सौरभ कुमार बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर रह चुके हैं। बिलासपुर नगर निगम में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। हालांकि, यह पहली बार हुआ है कि किसी आईएएस को कलेक्टर बनने के बाद कमिश्नर बनाया गया हो। मगर रायपुर न केवल बड़ा नगर निगम है बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी संदेवनशील है। एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम के महापौर बने हैं। एजाज को देखते सरकार ने सीनियर आईएएस को रायपुर का कमिश्नर बनाया है।
Published on:
14 Jan 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
