23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलाकंद के चक्कर में क्लर्क को नोटिस, नेता कह रहे पूरी दाल ही काली

वाहन किराया व वाहन लेने के तरीके की जांच हो तो पूरा परियोजना नप जाएगा।

2 min read
Google source verification
bemetara

बेमेतरा/नवागढ़. बाजार भाव से 7 गुना अधिक दाम पर कलाकंद खरीदने का बिल देने के मामले में पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारी द्वारा गड़बड़ी की राशि वसूल कर लिए जाने की बात कही जा रही है। 2320 रुपए किलो के भाव में कलाकंद का भुगतान स्वीकृत करने वाली खंडसरा परियोजना अधिकारी अब अपना दामन बचाने के लिए इस मामले में क्लर्क को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

कलाकंद की खरीदी किसने की, बिल भुगतान किसने किया, किसके हस्ताक्षर से भुगतान स्वीकृत किया गया, किसके हस्ताक्षर से राशि का आहरण होता है, किसने बतौर जनसूचना अधिकारी हस्ताक्षर प्रमाणित जानकारी दी? यदि इन बिंदुओं पर जांच हो तो खंडसरा परियोजना में कई कारनामे सामने आएंगे। बालसंदर्भ योजना एवं किशोरी बालिका योजना सहित कई योजना मद में प्रशिक्षण के नाम पर वारा-न्यारा किया गया है। एक क्लर्क इस मामले में दोषी नहीं हो सकता। वाहन किराया व वाहन लेने के तरीके की जांच हो तो पूरा परियोजना नप जाएगा।

तीनों परियोजना जांच के दायरे में
खंडसरा परियोजना का बिल एक नमूना है। जिस अधिकारी ने गुणवत्ता, वाहन किराया व दूरी के नाम पर मनमानी की है, उनके पास नवागढ़ व बेमेतरा का भी प्रभार था। यदि तीनों परियोजना की एक साथ जांच हो तो कई चौंकाने वाले बिल निकलेंगे। कार्यकर्ता व सहायिकाओं के बैच के नाम पर किए गए आहरण में तो भुगतान की स्थिति स्पष्ट है। वह बैच कौन खा गया, सबको पता है।

कलेक्टर से करेंगे जांच की मांग
महिला एवं बाल विकास विभाग के सभापति जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने कहा कि तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश सिंह, मनोज सिन्हा के प्रभार के बाद इस विभाग ने क्या किया, यह सब सामने आने लगा है। दो साल में एक भी बैठक में तथ्यात्मक जानकारी नहीं दी गई। पोषण आहार बनाने वालों की सूची मांग-मांग कर थक गए पर उपलब्ध नहीं कराया गया। अंजू बघेल ने कहा कि इस विभाग के कारनामे से लगता है, पूरी दाल काली है। कलक्टर से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग में परत दर परत अनियमितता है। कलक्टर कार्तिकेय गोयल जहां जा रहे हैं, उन्हें गड़बड़ी के पूरे सबूत मिल रहे हैं। बेरला के बाद नवागढ़ ब्लॉक के नांदघाट परियोजना में उन्हें पोषण आहार में गड़बड़ी मिली है, जो पूरे जिले में भारी कमीशनखोरी को प्रमाणित करता है। नांदघाट सेक्टर के सभी समूहों की स्थिति लगभग एक जैसी है। कांग्रेसी नेता गुरुदयाल बंजारे ने प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र भेजकर 2015 से आज दिनांक तक बेमेतरा जिले में आयोजन व योजना के नाम पर किए गए भुगतान की विशेष टीम से आडिट कराने की मांग की है।

बंजारे ने कहा है कि खंडसरा परियोजना के सभी रिकार्ड तत्काल जब्त कर भौतिक सत्यापन होना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा ने बताया कि कलाकंद की राशि में हेरफेर होने के मामले में अंतर की राशि वसूल कर ली गई है। वाहन किराया के मामले में जांच बाकी है। अधिवक्ता केके द्विवेदी ने बताया कि शासकीय राशि के दुरुपयोग के मामले में संबंधितोंके खिलाफ धारा 409, 468 के तहत अपराध दर्ज होना चाहिए।