6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी के इस तरीके को जानकार कर आपको भी होगी हैरानी

जनपद पंचायत के हितग्राहियों को जारी रकम में गफलत करने वाले चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

2 min read
Google source verification
Cyber crime

धोखाधड़ी के इस तरीके को जानकार कर आपको भी होगी हैरानी

बेमेतरा. जनपद पंचायत के हितग्राहियों को जारी रकम में गफलत करने वाले चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि
वर्ष 2017-2018 में जनपद पंचायत के पात्र हितग्राही हिरेन्द्र कोसले, ग्राम पंचायत बंधी, शिवकली गायकवाड़ ग्रााम पंचायत चंदनू, खुबीराम पिता गोफेलाल बांधे ग्राम पंचायत चंदनू, कमीज लाल पिता बुधारू मिरे ग्राम पंचायत चंदनू, रामाधार पिता मनीराम बघे ग्राम पंचायत चंदनू, प्रेमलाल पिता विशाल नवरंग ग्राम पंचायत चंदनू, गणेश धु्रव पिता मयाराम ग्राम पंचायत चंदनू, श्रीराम पिता फेकूराम ग्राम पंचायत बिलई, संतोष वर्मा पिता ढेलूराम वर्मा ग्राम पंचायत बेरा, बेदूराम पिता कार्तिकराम ग्राम पंचायत बंशापुर जिला बेमेतरा को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) स्वीकृत किया गया था।

रुपए अन्य खाता में जमा करवाकर धोखाधड़ी
हितग्राहियों से जरूरी दस्तावेज संबंधित ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत द्वारा प्राप्त कर ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किया गया। जनपद पंचायत द्वारा स्वीकृत रकम हितग्राहियों के खाता में जमा कराया गया। हितग्राहियों द्वारा आवास योजना का पैसा उनके बैंक खाता में नहीं पहुंचने की शिकायत पर जनपद पंचायत द्वारा जांच-पड़ताल की गई। जांच में रकम पात्रता रखने वाले हितग्राहियों के खातों के बदले खाते में जमा होना पाया गया। इस पर दीपक ठाकुर, सीईओ, जनपद पंचायत बेमेतरा के द्वारा अज्ञात व्यक्ति फार्म में छेडख़ानी कर तथा हितग्राहियों का बैंक खाता को बदलकर 10 हितग्राहियों का कुल 5 लाख 28 हजार रुपए अन्य खाता में जमा करवाकर धोखाधड़ी कर ली थी। इसकी रिपोर्ट थाना बेमेतरा में दर्ज कराई गई थी।

टेक्नालॉजी की मदद से पकड़ाया अपराधी
विवेचना के दौरान पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आवास एप के जरिये मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है तथा आवास स्वीकृत होने से पक्का मकान बनने तक की समस्त कार्यवाही ऑनलाइन की जाती है। घटना के समय आवास एप के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में एक ही लॉगइन आईडी एवं पॉसवर्ड का उपयोग किया जाता था। सुविधा के तौर पर जियों टेगिंक एवं अन्य कार्यवाही के लिए उक्त आईडी एवं पासवर्ड लोक सेवा केन्द्रों को भी प्रदान किया गया था।

परिचितों का खाता नंबर डालकर घटना को अंजाम

अपराधी तक पहुंचने के लिए डायरेक्टर, (ग्रामीण आवास), भारत सरकार, नई दिल्ली से उक्त हितग्राहियों के रजिस्ट्रेशन से लेकर एफटीओ जनरेट होने तक समस्त कार्यवाही का आई.पी. डिटैल प्राप्त किया गया। प्राप्त डिटैल का सर्विस प्रोवाइडरों से आईपी डिटैल रिकॉर्ड प्राप्त कर एनालिसिस किया गया। जिस पर पाया गया कि अपराधी अपने स्वयं का, रिश्तेदार एवं मित्रों का मोबाइल नम्बरों का उपयोग कर इंटरनेट के माध्यम से हितग्राहियों का बैंक खाता नंबर के स्थान पर अपने परिचितों का खाता नंबर डालकर घटना को अंजाम देता था।

एक लाख 62 हजार बरामद

पकडे गये मुख्य आरोपी सुरेश कुमार बंजारे पिता हरिश्चंद 25 साल साकिन प्रतापपुर, जिला कबीरधाम, धमेन्द्र भारद्वाज पिता अगरमन दास 38 साल प्रतापपुर, राजकुमार कुर्रे पिता भगेला 35 साल प्रतापपुर, कन्हैया दिवाकर पिता चैतूराम 27 साल प्रतापपुर जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से मोबाइल 02 नग, नकदी रकम- एक लाख 62 हजार बरामद किया गया।