16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई महीने बाद कार्रवाई बलवा करने वाले 8 आरोपी गए जेल

बलवा के मामले में ग्राम मुसुवाडीह के 8 आरोपियों को साजा पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Aug 30, 2016

Road block during incident

Road block during incident

बेमेतरा/साजा.बलवा के मामले में ग्राम मुसुवाडीह के 8 आरोपियों को साजा पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपियों पर 7 जून को सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई में दखलंदाजी करने, पुलिस पर हमला करने, चक्काजाम करने पर धारा 341, 147, 149, 294, 506 बी, 186, 332, 353 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

महिला की मौत के बाद बवाल
महिला की मौत के बाद पुलिस बल के आने के बाद ही पंचनामा हो पाया था। घटना के दौरान आरोपियों ने पुलिस से झूमा-झटकी की थी। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को हटाने में कामयाबी पाई थी। मामले में साजा थाने के आरक्षक ओमप्रकाश मनहरे, अगम दास मानिकपुरी व दुर्गेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ढाई महीने बाद हुई कार्रवाई
मामले में आरोपी अश्वनी पिता रामजी (36), सीताराम पिता अंकलहा (28), विनोद पिता रामजी (35), हेमन्त शर्मा पिता रामसेवक (35), रामजी पिता चौहान साहू (65), सुमरन यादव पिता कली राम (50), मांगीलाल पिता मिलाप (45), धर्मेन्द्र पिता राम्हू यादव (27) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिन्हें न्यायालय से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

image