28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Negligency: अस्पताल की बिजली गुल: महिला दर्द से तड़पती रही

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही एवं सुविधाओं की कमी के कारण लोग सरकारी अस्पताल में मजबूरी में ही आना चाहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

May 07, 2016

Hospital without electricity: the Woman being in p

Hospital without electricity: the Woman being in pain

बेमेतरा.
शासकीय जिला अस्पताल में अव्यवस्था थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मरीजों को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही एवं सुविधाओं की कमी के कारण लोग सरकारी अस्पताल में मजबूरी में ही आना चाहते हैं।


अस्पताल की बिजली गुल

शनिवार को अस्पताल में बिजली गुल होने का खामियाजा महिला मरीज को भुगतना पड़ा। जानकारी के अनुसार ग्राम पेंडीतराई की रत्ना साहू उपचार के अभाव में एख घंटे तक दर्द से तड़पती रही। बिजली गुल होने एवं जनरेटर का अभाव के कारण उनका उपचार नहीं हो पाया।


सिढ़ी से गिरकर घायल

बता दें कि वह आज सिढ़ी से गिरकर घायल हो गई थी। उनके कंधे एवं सीने में चोट पहुंची है। वह उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। बिजली बंद होने के कारण उपचार नहीं होने की शिकायतें आए दिन आ रही है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।


ये भी पढ़ें

image