जमीन खरीद-फरोख्त से शासन को होने वाली आय के मामले में जिले में दो साल बाद लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में 36 करोड़ का लक्ष्य था, जबकि 29 करोड़ 38 लाख रुपए का राजस्व इस साल प्राप्त हुआ है। ऐसे में आय 18 प्रतिशत कम हुआ है। बताना होगा कि जिले के चारों उपपंजीयक कार्यालयों में बेमेतरा में 10 करोड़ 85 लाख, बेरला में 8 करोड़ 65 लाख, साजा में 5 करोड़ 52 लाख, नवागढ़ में 4 करोड़ 4 लाख राजस्व मिला है। जिले में कुल 29 करोड़ 38 लाख का राजस्व आया है।