
gss gherav
फतेहगढ़. उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीकोट में स्थित जीएसएस का सोमवार को देवीकोट जीएसएस से जुड़े गांवों व ढाणियों के ग्रामीणों ने विधुत संबंधित समस्याओं को लेकर घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि देवीकोट स्थित जीएसएस से जुड़े गांवों व ढाणियों के घरेलू विधुत कनेक्शनों व कृषि नलकूंप कनेक्शनों को एक ही फीडर में जोडऩे के कारण लोगों को घरेलू विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं मिल रही है। घरेलू विद्युत आपूर्ति दिन में 4 बजे से रात्रि के 12 बजे तक बंद रहती है। बिजली गुल होने से हर कोई परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि देवीकोट सहित आसपास के क्षेत्रों में कई घंटों तक विधुत आपूर्ति गुल रहने व विद्युत वोल्टेज की समस्या से कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन विद्युत विभाग के नुमाइंदो की ओर से इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को देवीकोट स्थित जीएसएस का ग्रामीणों को ओर से घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर डिस्कॉम कार्यालय फतेहगढ के सहायक अभियन्ता खेताराम सांगड़, थानाधिकारी दिलीप खदाव डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियन्ता देवेन्द्र मीणा जीएसएस पहुंचे। ग्रामीणों ने विद्युत संबंधित अपनी मांगों को लेकर सहायक अभियन्ता खेताराम को अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम जैसलमेर के नाम ज्ञापन दिया। सहायक अभियन्ता खेताराम ने विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से समझाइश कर शीघ्र ही देवीकोट में विद्युत वोल्टेज सुधारने के लिए एक ओर नया डीपी लगाने व कृषि नलकूप कनेक्शनों को घरेलू विधुत कनेक्शनों का फीडर बदलने का आश्वासन देने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शांत हुए।
Published on:
01 Aug 2016 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
