पहली घटना नवागांव की है, जहां सुशीला मंडावी को सांप काटने के बाद जिला हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना में हडग़ांव निवासी दिनेश यादव पिता काशी यादव 20 को भी घर से र्इंट निकालते समय सांप ने हाथ को डस लिया जिसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना ग्राम कातलबोड़ में मिलन सिंह 40 को खेत में सांप ने डस लिया। मिलन को परिजनों ने जिला हास्पिटल में भर्ती कराया है। सर्पदंश से पीडि़त तीनों लोगों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।