20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल के लिए सुबह से लगाई लाइन, काउंटर पर पहुंचे तो मिला यह जवाब

श्रम विभाग की ओर से मिलने वाले साइकिल, सिलाई मशीन के लिए टोकन हासिल करने बेरला से पहुंचे अनेक हितग्राहियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

2 min read
Google source verification
que for token in collectorate

que for token in collectorate

बेमेतरा. श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जिले के लोग भटक रहे हैं। सोमवार को कलक्टोरेट और जिला संयुक्त कार्यालय में श्रम कार्यालय से मिलने वाले सिलाई मशीन, साइकिल, राजमिस्त्री किट, रेजा-कुली किट के लिए टोकन हासिल करने के लिए सैकड़ों हितग्राहियों की भीड़ रही, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। लेकिन विभागीय अव्यवस्था की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा।

सुबह से उठकर पहुंचे थे जिला मुख्यालय

जिले के बेरला ब्लॉक में आने आने वाले दिनों में शिविर लगाकर हितग्राहियों को श्रम विभाग की ओर से साइकिल, सिलाई मशीन, राजमिस्त्री और रेजा-कुली किट का वितरण किया जाना है। सामग्री प्राप्त करने के लिए बेरला ब्लॉक के गांव सिलघट, सरदा, सांकरा, लेंजवारा सहित ब्लॉक के विभिन्न गांवों से पात्र हितग्राहियों को टोकन जारी करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय बुलाया गया था।

ऑनलाइन करना था आवेदन

हितग्राहियों ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीयन कराने के बाद विभाग द्वारा दी जाने वाली सामग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसके लिए टोकन हासिल करने के लिए अलसुबह से ही घर से निकलकर सुबह 10 बजे कलक्टोरेट में लाइन लगा ली थी। इनमें से जिन हितग्राहियों को टोकन मिला, उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी, वहीं अनेक महिलाओं को उनका आवेदन ऑनलाइन नहीं होने की बात कहते हुए बिना टोकन देने से ंइंकार कर दिया गया। शायद कोई विकल्प निकल जाए इस उम्मीद पर अनेक महिलाएं बच्चों के साथ सुबह से शाम तक बैठी रहीं और अंत में मायूस होकर लौटना पड़ा।

साइकिल के लिए आवेदन, रेजा-कुली किट का टोकन

बेरला ब्लॉक के ग्राम सिलघट से पहुंची नीराबाई गायकवाड़ व सरस्वती बाई ने बताया कि वे दोनों सुबह से ही टोकन के लिए कलक्टोरेट आई हैं, पर उन्हें ऑनलाइन आवेदन नहीं होने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया। ग्राम लेंजवारा की रूपा पाटील, सावित्री साहू, सतरुपा साहू, तोरण बाई पाटील, कुंती साहू ने बताया कि च्वाइस सेंटर के माध्यम से उन्होंने साइकिल के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभाग की ओर से रेजा-कुली किट के लिए टोकन दिया गया है। टोकन वितरण में गड़बड़ी को लेकर महिलाओं में नाराजगी नजर आई।

फिर आना होगा मंगलवार को

श्रम निरीक्षक मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि सामग्री प्राप्त करने के लिए विभाग में पंजीकृत जिन हितग्राहियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें ही बुलाया गया था। बेरला ब्लॉक के लगभग 12 सौ हितग्राहियों को सामाग्री वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें ेंसोमवार शाम तक 600 नग साइकिल और 150 नग औजार किट के लिए टोकन जारी किया जा चुका है। बाकी के हितग्राहियों को मंगलवार को टोकन जारी किया जाएगा।