
Winner CCC Bhilai Team
बेमेतरा. सिटी स्पोट्र्स सोसायटी द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला राजेंद्र एकेडमी भिलाई विरुद्ध सीसीसी भिलाई के मध्य खेला गया। राजेंद्र एकेडमी को पराजित कर सीसीसी भिलाई विजेता बना। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया।
भारी पड़ा टॉस जीत कर बल्लेबाजी करना
टॉस जीतकर राजेंद्र एकेडमी भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सीसीसी भिलाई के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शुरू के ओवरों में बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने से रोक दिया। सूर्यदेव, शुभम और अंसुमन के हलके में जाने के बाद आए बल्लेबाज वैभव और अजय ने टीम को सम्हालते हुए 48 और 32 रनों का योगदान दिया। इस तरह से राजेंद्र एकेडमी की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई। सीसीसी भिलाई की ओर से सैफ, साहिल और शशांक ने 2-2 तथा अत्री और लव्यम ने 1-1 विकेट लिए।
एक विकेट शेष रहते मिली जीत
155 रनों का पीछा करने उतरी सीसीसी भिलाई की शुरुआत काफी अच्छी रही। ओपनरशशांक और तरुण ने तेज गति से 61 रनों की साझेदारी बनाई। तरुण के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। सुधांशु के फिरकी के आगे सारे बल्लेबाज नतमस्तक हो गए और मैच रोमांचक हो गया। सीसीसी भिलाई की अंतिम विकेट को जीत के लिए 29 रन बनाने थे, लेकिन अंतिम समय में देवेंद्र और सैफ की समझदारी, धैर्य भरी पारी की वजह से सीसीसी भिलाई ने मैच में रोमांचक जीत दर्ज की।
शशांक बने मैन ऑफ द मैच
मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार शशांक चंद्राकर को दिया गया। बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार ललित रजक, बेस्ट कीपर का पुरस्कार सुहैल को प्रदान किया गया। बेस्ट बॉलर सुधांशु, बेस्ट बल्लेबाज वैभव साहू और मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार सीसीसी भिलाई के शशांक चंद्राकर को दिया गया। आयोजन में स्कोरर गौतम यादव, अम्पायर राणाप्रताप, श्रीनिवास राव, टुमन देवांगन थे।
मैदान बनेगा सर्वसुविधायुक्त
पुरस्कार वितरण समारोह में कलक्टर कार्तिकेया गोयल, नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा, नपा उपाध्यक्ष विजय सुखवानी अतिथि थे। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में बेसिक स्कूल मैदान को खेल के लिए उपयुक्त और सर्वसुविधायुक्त बनाने की बात कही।
Published on:
22 Jan 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
