
CG Berojgari Bhatta
बेमेतरा। CG Berojgari Bhatta : जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए पोर्टल में अब तक 1103 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया है। जिले के नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों से संबधित आवेदनों के सत्यापन के लिए 579 आवेदन चुने गए हैं। शेष 524 आवेदन को अमान्य किया गया है।
शासन द्वारा प्रतिमाह 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद बेरोजगारों द्वारा रोजगार कार्यालय पहुंचकर पंजीयन व नवनीकरण कराया गया है। एक अप्रैल से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राकिया प्रारंभ होने के बाद पंजीकृत बेरोजगारों में पात्र बेरोजगारों को सूचीबद्ध किया गया है। तैयार सूची के अनुसार जिले में 13230 पंजीकृत बेरोजगार पात्र पाए गए हैं। जिनका पंजीयन दो साल पुराना है।
निकायों में कम आवेदन पहुंचे
पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने की प्रकिया जारी है जिसके तहत जिले के चार जनपद पंचायत बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ एवं 8 निकाय जिसमे बेमेतरा नगर पालिका, बेरला, मारो, साजा, थानखम्हरिया, परपोडी,देवकर से संबधित आवेदनों का आने वाले दिनो में सत्यापन प्रारंभ किया जायेगा। जिले में अब तक कुल 1103 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे बेमेतरा नगर पालिका में 42 आवेदन जिसमे से 3 भौतिक सत्यापन के लिए मान्य किया गया है। शेष 39 अपात्र पाए गए। थानखम्हरिया नगर पंचायत के 14 आवेदन मिले है जिसमे 10 पात्र है। नवागढ में 32 में से 31 पात्र, साजा के 10 में से 6 पात्र, परपोडी के सभी 3 आवेदन अपात्र, देवकर के 5 मे से 3 पात्र, मारो नगर पंचायत के 8 मे से चार पात्र पाए गए हैं। जनपद पंचायतो में बेमेतरा जनपद के 270 आवेदन में से 172 आवेदन पात्र, बेरला जनपद के 185 मे से 121 पात्र, नवागढ जनपद में 139 आवेदन में से 139 पात्र, साजा जनपद में 206 आवेदन में से 88 पात्र पाए गए हैं। जिला मुख्यालय में सत्यापन के लिए 6 कलस्टर बनाए गए हैं।
Published on:
05 Apr 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
