5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस थाने में अव्यवस्था देख भड़के DGP अवस्थी, SP, एएसपी, SDOP और प्रभारी को थमाया नोटिस

थाने में अव्यवस्था मिलने पर DGP अवस्थी ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिमल बैस, एसडीओपी ममता देवांगन, थाना प्रभारी विपिन रंगारी को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। (Bemetara News)

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस थाने में अव्यवस्था देख भड़के DGP अवस्थी, SP, एएसपी, SDOP और प्रभारी को थमाया नोटिस

पुलिस थाने में अव्यवस्था देख भड़के DGP अवस्थी, SP, एएसपी, SDOP और प्रभारी को थमाया नोटिस

बेेमेतरा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी (Chhattisgarh DGP DM awasthi) ने सोमवार को बेमेतरा जिले के बेरला थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने में अव्यवस्था मिलने पर अवस्थी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिमल बैस, एसडीओपी ममता देवांगन, थाना प्रभारी विपिन रंगारी को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। (Bemetara Police)

Read more: भाजपा नेत्री के बेटे ने बीच सड़क युवती को जबरिया बिठाया कार में, लोगों ने दी पुलिस को अपहरण की सूचना ....

गंदगी देख कर्मचारियों को लगाई फटकार
डीजीपी डीएम अवस्थी सोमवार को सुबह बेरला थाने के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि दस्तावेजों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं है। कैशबुक में लंबे समय से राशि अवितरित पड़ी है। उन्होंने वीसीएनबी का भी निरीक्षण किया जिसमें प्रविष्टियां ठीक ढंग से नहीं पाई गई। बेरला थाने के अंदर गंदगी पाई गई। डीजीपी ने सफाई नहीं रखने पर भी पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई।

Read more: टावर लगाने के नाम पर CG में सबसे बड़ी ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, सात आरोपी गिरफ्तार ....

डेढ़ घंटे तक बारीकी से किया थाने का निरीक्षण
अवस्थी ने थाने का लगभग डेढ़ घंटे तक बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदीगृह, मालखाना, महिला प्रकोष्ठ एवं थाना प्रभारी कक्ष को भी देखा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी डीजीपी अवस्थी ने धमतरी जिले के भखारा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जहां पर अव्यवस्था मिलने पर दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। इस आकस्मिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ डी. श्रवण एवं सेनानी विजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे।