
साजा में शाह बोले - भूपेश कक्का का सूपड़ा अब साफ
बेमेतरा। cg election 2023 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साजा में जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह बोले - पहले चरण के मतदान में ही भूपेश कक्का का सूपड़ा साफ हो गया है। भूपेश सरकार के कार्यकाल में ईश्वर साहू के बेटे भुवनेश्वर की हत्या कर दी गई।
अमित शाह बोले - सट्टेबाजी करने वाली ये सरकार अब छत्तीसगढ़ से जा रही है। ईश्वर साहू सिर्फ प्रत्याशी नहीं ये एक न्याय के प्रतीक भी है। बघेल की सरकार ने इन्हें नौकरी और पैसा देना चाहा। लेकिन, गरीबी में भी ईश्वार साहू ने पैसा नौकरी ठुकराकर न्याय की मांग की। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद भुवनेश्वर साहू की हत्या करने वाले एक-एक को जेल भेजेंगे। और ईश्वार साहू और उनके बेटे भुवनेश्वर साहू को न्याय देंगे।
Published on:
15 Nov 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
