scriptPatrika janadesh Yatra: Today is the third day of the Yatra | पत्रिका जनादेश यात्रा : यात्रा का आज तीसरा दिन, लोकतंत्र के महायज्ञ में विकास के नाम पर आहुति डालेंगे मतदाता | Patrika News

पत्रिका जनादेश यात्रा : यात्रा का आज तीसरा दिन, लोकतंत्र के महायज्ञ में विकास के नाम पर आहुति डालेंगे मतदाता

locationरायगढ़Published: Nov 15, 2023 02:47:27 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

Patrika Janadesh Yatra : लोकतंत्र के महायज्ञ में 17 नवंबर को मतदान की आहुति डालने छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है।

लोकतंत्र के महायज्ञ में विकास के नाम पर आहुति डालेंगे मतदाता
लोकतंत्र के महायज्ञ में विकास के नाम पर आहुति डालेंगे मतदाता
रायगढ़। Patrika Janadesh Yatra : लोकतंत्र के महायज्ञ में 17 नवंबर को मतदान की आहुति डालने छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है। इस चुनावी समर में लोग कैसे प्रत्याशियों को अपना नेता चुनना चाहेंगे, ये जानने पत्रिका की जनादेश यात्रा मंगलवार को तीन जिलों की चार विधानसभा सीटों सारंगढ़, चंद्रपुर, रायगढ़ और खरसिया में पहुंची। 105 किलोमीटर की इस यात्रा में हमने चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक हवा के रूख को भांपने की कोशिश की। लोग भी हमसे जुड़े।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.