
CG News: कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें नाचते, खेलते, हंसते-कूदते लोगों की जान एक झटके में ही चली गई। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। बेमेतरा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शहर के वार्ड क्रमांक 15 निवासी 27 वर्षीय सूरज वैष्णव (27 वर्ष) की एक शादी समारोह में नाचते समय अचेत होकर गिर गया। डॉक्टर ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, सूरज यादव समाज की एक बारात में पथरिया गया हुआ था, जहां डीजे पर नाचते समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। सूत्रों की मानें तो सूरज ने समारोह में डांस करते-करते वह अचानक बेहोश हो गया। परिजन और साथीजन उसे एक कमरे में आराम करने के लिए सुला दिए। बारात की वापसी के समय जब सूरज को जगाया गया, तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। पहले तो परिजनों को लगा कि वह गहरी नींद में है, लेकिन जब शक गहराया तो उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानखमरिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डॉक्टर ओमप्रकाश साहू ने शव का पोस्टमार्टम किया। जानकारी मिली है कि सूरज का विवाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था और उसकी एक नन्ही बेटी भी है। इस हृदयविदारक घटना से पूरा वैष्णव परिवार शोक में डूबा हुआ है। मोहल्ले और समाज में भी शोक की लहर फैल गई है। सूरज वैष्णव का अंतिम संस्कार वार्ड क्रमांक 14 के मुक्तिधाम में किया गया।
Updated on:
24 Apr 2025 01:10 pm
Published on:
24 Apr 2025 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
