
हर सोमवार बंद रहेंगी दुकानें ( Photo - Patrika create )
CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया ब्लॉक के व्यापारियों ने सप्ताह में एक दिन दुकान बंद रखने का फैसला लिया है। आयोजित बैठक में दुकान संचालकों ने अपनी अपनी बात रखी और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। बैठक में अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा हुई।
बता दें कि थानखम्हरिया व्यापारिक दृष्टिकोण से तेजी से विकसित हो रहा है। (CG News) यहां कवर्धा, खैरागढ़ जिले के लोग भी खरीदारी करने आते हैं। इसके अलावा आसपास के गांवों के लोग यहां हर दिन बाजार करते हैं। इस बीच बढ़ती जिम्मेदारियों के साथ दुकान संचालकों ने सप्ताह में एक दिन दुकान बंद करने का निर्णय लिया है।
नगर में संचालित समस्त मोबाईल दुकान संचालकों ने बैठक ली, जिसमें सभी ने एकजुट होकर सोमवार को साप्ताहिक बंद करने का निर्णय लिया। बैठक में दुकानदारों के हित और अन्य सुविधाओं के लिए भी चर्चा की गई। इसमें शहर के दुकान संचालक सुरेन्द्र साहू, युवराज पटेल, जलेश्वर सिन्हा, महेश दुबे, टेकराम साहू, रोशन पाटिल, मनीष सेन, संजय देवांगन, रिषभ पटेल व प्रीतम सिन्हा आदि मौजूद थे।
विजय कुमार पाण्डेय सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, खेल शिक्षक जेआर रजक, काजल ,विष्णु धीवर, उमाशंकर, सोमप्रभ श्रीवास, विनोद कांबल, विनोद शर्मा, लालाराम कश्यप, ढालसिह यादव, बिसेन सिंह राजपूत, अमित शर्मा, संजय कुमार पाण्डेय, राजाराम साहू व मोहन दास बंजारे आदि उपस्थित थे।
Updated on:
15 Jul 2025 05:32 pm
Published on:
15 Jul 2025 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
