29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Theft News: सोने-चांदी के जेवर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल भी बरामद…

CG Theft News: 2 नग सोने का हार 9 पत्ती और 5 पत्ती वाला, 4 नग सोने का पत्ती 1 जोडी ईयररिंग सोने का 13,000 रुपए सभी जेवर कुल कीमती करीबन 20,000 रुपए हैं चोरी कर ली गई थी।

2 min read
Google source verification
सोने-चांदी के जेवर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

सोने-चांदी के जेवर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

CG Theft News: सायबर सेल एवं थाना बेरला की संयुक्त टीम ने सोने एवं चांदी के जेवर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी गई सामग्री बरामद की गई है। 18-19 मई की मध्यरात्रि को दशरूत देशलहरे बेरला के घर से अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर घर के आलमारी का लाकर तोड़कर लाकर में रखे 2 जोड़ी लच्छा चांदी, 1 जोड़ी बिछिया चांदी, 3 जोड़ी पैरपटटी चांदी, कीमत 7000 रुपए।

2 नग सोने का हार 9 पत्ती और 5 पत्ती वाला, 4 नग सोने का पत्ती 1 जोडी ईयररिंग सोने का 13,000 रुपए सभी जेवर कुल कीमती करीबन 20,000 रुपए हैं चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना बेरला में अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर 01 जून को बेरला से ही आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी कृष्णा निषाद 38 साल, पीयुष कुमार नंदी 24 साल, यश निषाद 19 साल तीनो निवासी शारदा पारा कबीरकुटी कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग को उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें: CG Theft News: सूने मकान से 70 हजार रुपए के सामानों की चोरी, FIR दर्ज

CG Theft News: जिनके निशानदेही पर 2 जोड़ी लच्छा चांदी, 1 जोडी बिछिया चांदी, 3 जोड़ी पैरपटटी चांदी, 2 नग सोने का हार 9 पत्ती और 5 पत्ती वाला, 4 नग सोने का पत्ती, 1 जोडी ईयररिंग सोने, कुल कीमती करीबन 20,000- रुपए, घटना में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल कीमती करीबन 25,000 रुपए, 45,000- रुपए को जप्त कर बरामद किया गया।

आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। कार्रवाई में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, ठाकुर राम घृतलहरे, आरक्षक खुशाल बोरकर, सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे, संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, जयकिशन साहू, पीलाराम साहू, एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।