25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Election 2018: बेमेतरा में EVM मशीन में सिर्फ खिल रहा था कमल, पंजा नहीं दबने पर की शिकायत

मशीन में कांग्रेस का बटन छोड़कर बाकी सभी पार्टियों के चुनाव चिन्ह का बटन दब रहा था। लगभग एक घंटे बाद वोटिंग के लिए आए ग्रामीणों ने कांगे्रस का बटन नहीं दबने की शिकायत पीठासीन अधिकारी के पास दर्ज कराई।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

Big Breaking: बेमेतरा में EVM मशीन में सिर्फ खिल रहा था कमल, पंजा नहीं दबने पर की शिकायत

बेमेतरा. बेमेतरा विधानसभा के ग्राम फरी के मतदान केन्द्र में मंगलवार को इव्हीएम मशीन में अजीब खराबी दर्ज की गई। यहां मशीन में कांग्रेस का बटन छोड़कर बाकी सभी पार्टियों के चुनाव चिन्ह का बटन दब रहा था। लगभग एक घंटे बाद वोटिंग के लिए आए ग्रामीणों ने कांगे्रस का बटन नहीं दबने की शिकायत पीठासीन अधिकारी के पास दर्ज कराई। जिसके बाद वोटिंग मशीन को बदला गया। जिसके चलते यहां लगभग आधे घंटे मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई। मशीन बदलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद पुन: मतदान प्रारंंभ किया।

यहां भी वोटिंग मशीन ने दिया धोखा
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों में इव्हीएम मशीन ने सुबह-सुबह धोखा दे दिया। यहां के ग्राम गोपाल भैना, तिलका, संगवारी के मतदान कें्रद क्रमांक 150, 151, 153 में तकनीकी खराबी के कारण मतदान दो घंटे देरी से शुरु हुआ। इन सेंटर्स में मशीन बदलने की प्रक्रिया में भी काफी समय बरबाद हो गया।

मतदान केंद्र से लौटने लगे मतदाता
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के संबलपुर मतदान केन्द्र में इव्हीएम मशीन खराब होने के बाद मतदाता केंद से लौटने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने लगभग दो घंटे मशीन का इंतजार किया। मशीन नहीं आने के बाद मतदाता केंद्र से लौटने लगे। मतदान के लिए ब्लाक मुख्यालय नवागढ़ से दूसरी मशीन पहुंचने के बाद मतदान शुरू होगा ।