23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग जिले के भिलाई 3 और बोरी को मिला तहसील का दर्जा, CM भूपेश ने किया प्रदेश के 23 नए तहसीलों का शुभारंभ

दीपावली से ठीक पहले बेमेतरा जिले में कलेक्टर ने तीन नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। बुधवार को जारी तबादला सूची में चार अधिकारियों का नाम शामिल है।

2 min read
Google source verification
दुर्ग जिले के भिलाई तीन और बोरी को मिला तहसील का दर्जा, CM भूपेश ने किया प्रदेश के 23 नए तहसीलों का शुभारंभ

दुर्ग जिले के भिलाई तीन और बोरी को मिला तहसील का दर्जा, CM भूपेश ने किया प्रदेश के 23 नए तहसीलों का शुभारंभ

बेमेतरा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के 23 नवीन तहसीलों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नई तहसीलों के बनने से जिलों में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, विकास कार्यों को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा और जतन का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने शुभारंभ समारोह में ही 23 नवीन और 4 पुरानी तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण और एक-एक वाहन की मंजूरी की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने 23 नवीन और 4 पुरानी तहसीलों कुल 27 तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण के लिए कुल 19 करोड़ 20 लाख रूपए और सभी तहसील कार्यालयों में एक-एक वाहन की व्यवस्था के लिए कुल 1 करोड़ 75 लाख रूपए की मंजूरी की घोषणा की। प्रत्येक तहसील कार्यालय भवन का निर्माण 71.12 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। इसी तरह वाहन क्रय के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए के मान से राशि स्वीकृत की गई है। इन 23 नवीन तहसीलों का गठन राज्य के 15 जिलों में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इन तहसीलों का किया शुभारंभ
नवगठित तहसीलों में रायपुर जिले में 2 नवीन तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा, धमतरी जिले में 1 नवीन तहसील भखारा, दुर्ग जिले में 2 नवीन तहसील बोरी और भिलाई-3, राजनांदगांव जिले में 1 नवीन तहसील गंड़ई, बालोद जिले में 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा, बिलासपुर जिले में 3 नवीन तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना, मुंगेली जिले में 1 नवीन तहसील लालपुर थाना, जांजगीर-चांपा जिले में 3 नवीन तहसील सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्धार, कोरबा जिले में 2 नवीन तहसील दर्री और हरदीबाजार, सरगुजा में 1 नवीन तहसील दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2 नवीन तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी, कोरिया जिले में 1 नवीन तहसील केल्हारी, सूरजपुर जिले 1 नवीन तहसील लटोरी, जशपुर जिले में 1 नवीन तहसील सन्ना और सुकमा जिले में 1 नवीन तहसील गादीरास गठित की गई है। नवीन तहसीलों के गठन की अधिसूचना के आज 11 नवम्बर को राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही ये तहसीलें प्रभावशील हो गई हैं।

कलेक्टर ने तीन नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया

दीपावली से ठीक पहले बेमेतरा जिले में कलेक्टर ने तीन नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। बुधवार को जारी तबादला सूची में चार अधिकारियों का नाम शामिल है। बेमेतरा प्रभारी तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को तहसीलदार से हटाकर संलग्न भू अभिलेख शाखा किया गया है। वही सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख आशुतोष गुप्ता को प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा बनाया गया है। मोहन लाल झारिया को थानखम्हारिया से नवागढ़ नायब तहसीलदार और प्रदीप कुमार तिवारी को नवागढ़ से थान खम्हारिया का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। अचानक जारी तबादला सूची देखकर अधिकारी भी सकते में हैं।