24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने आधी रात इन नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की जारी की सूची, नए चेहरे देखकर मचा बवाल

बेमेतरा जिले के पांच नगर पंचायत में चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। तीन दिसंबर की रात जारी सूची में नगर पंचायत साजा, थान खम्हरिया, नवागढ़, परपोड़ी और देवकर शामिल है। (Bemetara News)

2 min read
Google source verification
कांग्रेस ने आधी रात इन नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की जारी की सूची, नए चेहरे देखकर मचा बवाल

कांग्रेस ने आधी रात इन नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की जारी की सूची, नए चेहरे देखकर मचा बवाल

बेमेतरा. बेमेतरा जिले के पांच नगर पंचायत में चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। तीन दिसंबर की रात जारी सूची में नगर पंचायत साजा, थान खम्हरिया, नवागढ़, परपोड़ी और देवकर शामिल है। इधर बेमेतरा और बेरला की सूची अभी तक जारी नहीं की गई। पार्षद प्रत्याशियों की सूची देखकर दावेदारी करने वाले कई प्रत्याशी नाराज हो गए हैं। फिलहाल पार्टी की ओर से नाराज कार्यकर्ताओं को लेकर किसी तरह का बयान अब तक जारी नहीं किया गया है। इधर भिलाई नगर निगम में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने भी बुधवार को अपने दो प्रत्याशी घोषित कर दिए। भिलाई नगर निगम के उप चुनाव में वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर से जयप्रकाश यादव और वार्ड क्रमांक 10 से प्रमिला दुबे भाजपा की प्रत्याशी होंगी।

37 लोगों ने खरीद लिया है नामांकन
30 नवंबर से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन 3 दिसंबर तक नगर पालिका के पार्षद पद के लिए लगभग 37 दावेदारों ने नामंाकन फॉर्म खरीदा है। हालांकि भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन दावेदारों ने अपने-अपने वार्डों के नाम से फॉर्म खरीदा है। पार्टी की ओर से नाम की घोषणा होने पर स्पष्ट होगा कि वे दौड़ में बने रहेंगे या दूसरे को अवसर मिलेगा।

जिले में 110 वार्डों में जमा नहीं हुए एक भी फॉर्म
बेमेतरा जिले के सभी 7 नगरीय निकायों, जिसमे 1 नगर पालिका बेमेतरा एवं 6 नगर पंचायत- बेरला, साजा, नवागढ़, थानखम्हरिया, देवकर एवं परपोड़ी में 111 पार्षदों के लिए निर्वाचन किया जाना है। 30 नंवबर को अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन फॉर्म लिया जा रहा है। अभी तक केवल बेरला नगर पंचायत सें एक मात्र नामांकन फॉर्म वार्ड 3 के लिए संजीव अग्रवाल ने प्रस्तुत किया है। इसके अलावा जिले के 110 वार्डों के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं हुए है।

शिवसेना पार्षद प्रत्याशियों की 5 को करेगी घोषणा
शिवसेना के जिला अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि 5 दिसंबर को पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। 6 दिसंबर को बी फॉर्म जारी किया जाएगा। शिवसेना बेमेतरा के 21 वार्डों में अपना प्रत्याशी उतारेगी। 3 दिसंबर को बैठक भी हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों को जिताने का निर्णय लिया है।