27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ की डंगाल काटने से रोकने पर चचेरे भाई, भाभी और भतीजे को उतारा मौत के घाट

नवागढ़ थाना के ग्राम रनबोड़ में बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे बेर पेड़ की डंगाल काटने को लेकर हुए विवाद के बाद गांव से दूर चने के खेत में तीन लोगों की हत्या हो गई।

3 min read
Google source verification
पेड़ की डंगाल काटने से रोकने पर चचेरे भाई, भाभी और भतीजे को उतारा मौत के घाट

पेड़ की डंगाल काटने से रोकने पर चचेरे भाई, भाभी और भतीजे को उतारा मौत के घाट

बेमेतरा . नवागढ़ थाना के ग्राम रनबोड़ में बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे बेर पेड़ की डंगाल काटने को लेकर हुए विवाद के बाद गांव से दूर चने के खेत में तीन लोगों की हत्या हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और एक घायल को उपचार के लिए नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। हत्या में शामिल चारों आरोपियों को नवागढ़ पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ग्राम रनबोड़ का मामला
नवागढ़ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रनबोड़ में दो चचेरे भाइयों के परिवार में बेर पेड़ के डंगाल काटने को लेकर विवाद ने ऐसा रूप लिया कि कुछ मिनट में तीन लोगों की जान चली गई। रनबोड़ धान खरीदी केंद्र से कुछ ही दूरी पर संतू साहू (45) पत्नी निर्मला साहू (40) पुत्र कोमल (26) व ख़ूबन (24) के साथ चने की खेत में निंदाई कर रहा था। पड़ोस के खेत में केजू अपने खेत में तिवरा की फसल की रखवाली कर रहा था। इस बीच खेत के मेढ़ में लगे बेर पेड़ की डंगाल काटने को लेकर आपस में विवाद शुरू हो गया, जो कुछ देर बाद शांत हो गया।

आरोपियों ने टंगिया से किया हमला
जिसके बाद तिवरा रखवाली कर रहे केजू को छुट्टी देने आए उनके बेटे जोहन व मोहन ने आते ही बेर पेड़ को काटना शुरू कर दिया, जिस पर संतू ने आपत्ति की तो जोहन व मोहन ने कहा कि आओ तुम्हें भी काट देंगे। नियत से अनभिज्ञ संतू जैसे ही पेड़ के पास पहुंचा, उस पर आरोपियों ने टंगिया से वार कर दिया। जिससे संतू वहीं ढेर हो गया। घटना को देखकर पुत्र ख़ूबन दौड़ा। उस पर भी आरोपियों ने उसी तरह वार कर दिया, जिससे खूबन पिता के ऊपर ऐसा गिरा कि उठ ही नहीं पाया। इसे देखकर निर्मला दौड़ी, तो आरोपियों ने उसका बाल पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे वह दूसरे खेत में जा गिरी। गिरते ही उस पर आरोपियों ने वार कर दिया। जिससे निर्मला खेत के पानी निकलने वाले मुहाने पर ही ढेर हो गई। जबकि एक वार के बाद कोमल भाग खड़ा हुआ, जो घटना में बच निकला। घटना की सूचना पर नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायल को उपचार के लिए नवागढ़ अस्पताल भेजा।

बेर पेड़ बना मौत का कारण
पुलिस हिरासत में हत्या में शामिल आरोपियों ने बताया कि मृतक संतू व केजू आपस में चचेरे भाई हैं। खेत एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। आपस में कई बार विवाद हो चुका है। बुधवार को बेर पेड़ की डंगाल के नाम पर विवाद हुआ। संतू खेत के मेढ़ में लगे बेर पेड़ से उस डंगाल के हिस्से को काट डाला, जो उसके फसल को प्रभावित करता है। दूसरे हिस्से में फल लगे डंगाल को जबरिया तोड़ दिया, इसको लेकर विवाद हुआ और घटना हो गई। हत्या में शामिल केजू व उसके पुत्र जोहन व मोहन दोनों विवाहित हैं।

हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
घटना के बाद भागकर जान बचाने की जानकारी देते हुए कोमल साहू ने बताया कि हम दोनों भाई माता-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। केजू के साथ हुआ विवाद शांत हो गया था पर हत्या की योजना बनाकर आए जोहन व मोहन ने पेड़ काटकर मेरे पिता, मां और भाई की केजू के साथ मिलकर हत्या कर दी। मैं जान बचाकर भागा, मुझे भी चोट लगी है। जब मैं भाग रहा था तो मुझे विशाल ने पकड़ लिया था, यदि नहीं छुड़ाता तो मेरी जान भी चली जाती।

तिहरे हत्याकांड की जांच जारी
नवागढ़ थाना प्रभारी नासीर खान ने बताया कि रनबोड़ में तिहरा हत्याकांड में प्रार्थी कोमल के बयान के आधार पर केजू साहू, जोहन, मोहन व विशाल को धारा 302, 307, 34 के तहत गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। वहीं घटना में विशाल की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।