scriptVideo: इस गांव के लिए भगवान था गंगाराम पर 175 साल में भी रह गया कुंवारा, जानिए क्यों | Crocodile Ganga ram in Bemetara | Patrika News
बेमेतरा

Video: इस गांव के लिए भगवान था गंगाराम पर 175 साल में भी रह गया कुंवारा, जानिए क्यों

बावामोहतरा के पुराने तालाब में 175 साल से रहने वाले मगरमच्छ ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। तालाब में नहाते समय यदि लोग मगरमच्छ से टकरा भी जाए तो वह स्वयं हट जाता था।

बेमेतराJan 16, 2019 / 03:26 pm

Dakshi Sahu

patrika

Video: इस गांव के लिए भगवान था गंगाराम पर 175 साल में भी रह गया कुंवारा, जानिए क्यों

बेमेतरा . जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर ग्राम बावामोहतरा में 175 वर्षीय मगरमच्छ गंगाराम की मौत हो जाने पर पूरा 8 जनवरी को पूरा गांव शोक में डूब गया। गांव के हर ग्रामीण की आंख में आंसू नजर आया, क्योंकि मगरमच्छ से सभी की कुछ न कुछ यादें जुड़ी हुई थी। ग्रामीणों को ऐसा लग रहा था मानों कोई जानवर नहीं, कोई अपना उन्हें छोड़कर चला गया हो।
गांव को पहचान दिलाने वाले मगरमच्छ गंगाराम को ग्रामीणों ने आठ जनवरी को सुबह 10 बजे पानी के ऊपर तैरते हुए देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने करीब जाकर देखा तो मगरमच्छ की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद मगरमच्छ के अंतिम दर्शन के लिए हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। केवल बावामोहतरा ही नहीं ग्राम ढारा, भोईनाभाठा, बहेरा व बेमेतरा समेत अनेक गांव के लोग तालाब पहुंच गए थे।

Home / Bemetara / Video: इस गांव के लिए भगवान था गंगाराम पर 175 साल में भी रह गया कुंवारा, जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो