20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामा के घर घूमने गए चार साल के मासूम की तालाब किनारे मिली लाश, 12 घंटे से था लापता

मां के साथ अपने मामा के घर पितृपक्ष में आए चार साल के मासूम की सोमवार सुबह ग्राम उघरा के तालाब किनारे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। (Bemetara police)

2 min read
Google source verification
मामा के घर घूमने गए चार साल के मासूम की तालाब किनारे मिली लाश, 12 घंटे से था लापता

मामा के घर घूमने गए चार साल के मासूम की तालाब किनारे मिली लाश, 12 घंटे से था लापता

बेमेतरा. मां के साथ अपने मामा के घर पितृपक्ष में आए चार साल के मासूम की सोमवार सुबह ग्राम उघरा के तालाब किनारे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बेमेतरा पुलिस ने बताया कि बालक कुलदीप, पिता गोवर्धन यादव रविवार की दोपहर से लापता था। काफी खेाजबीन के बाद जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी शिकायत बेमेतरा पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मासूम का फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया था। ताकि किसी तरह उसकी कोई खोज खबर मिल सके।

मां का रो-रोककर बुरा हाल
ग्राम ओडगन, थाना सिमगा निवासी माता बिंदु यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वह अपने पिता के घर बेमेतरा के ग्राम उघरा आई थी। रविवार को मासूम गांव के अन्य बच्चों को साथ खेल रहा था। पुलिस ने बताया कि दोपहर को जब मां ने बच्चे को खाना खिलाने के लिए आवाज दिया तो वह कहीं नहीं मिला। दिनभर खोजबीन की गई। रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई। बावजूद मासूम का कहीं पता नहीं चला। आज सुबह लाश मिलने से परिवार सदमे में है। मां और पिता का मासूम का शव देखकर रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

मॉर्निंग वॉक करने निकले अधेड़ की सड़क किनारे मिली लाश, मौत के कारण से पुलिस भी अंजान

भिलाई. सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले अधेड़ की सड़क किनारे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह ६ बजे लाश देखकर लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी। पुलिस ने बताया कि मृतक सेक्टर 4 निवासी जयशन, पिता गंगाधर साहू है। वह गैरेज रोड में मॉर्निंग वॉक कर रहा था। इसी बीच अचानक जमीन पर गिर गया। जब लोगों ने देखा तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। मृतक के शव को माच्र्युरी में रखवाकर परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।