
डॉक्टर के इंतजार में पड़ी रही लाश, ठंड के बावजूद मरीजों को नहीं दिए कंबल, विधायक ने सीएमएचओ को लगाई फटकार
बेमेतरा . नवनिर्वाचित विधायक आशीष छाबड़ा सोमवार को एक्शन में दिखे। स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर महादेव कावरे, एसडीएम डीएन कश्यप, सीएमएचओं डा. एसके शर्मा समेत अन्य अधिकारियो के साथ जिला अस्पताल का औचक निरक्षण किया। यहां व्याप्त अव्यवस्था से नाराज विधायक छाबड़ा ने सिविल सर्जन डॉ एसके पाल व सीएमएचओ डा. शर्मा को जमकर फटकार लगाई।
विधायक ने अधिकारियो के साथ जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, जनरल वार्ड, प्रसुता वार्ड, महिला व पुरूष वार्ड, पोषण पुर्नवास केन्द्र समेत सभी वार्डो का निरीक्षण कर पाई गई खामियो को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। अस्पताल के वार्डो में गंदगी व बदबू से नाराज विधायक ने व्यवस्था को शीघ्र दुरूस्त करने कहा। प्रसुता व जनरल वार्ड में मरीजो को कम्बल व तकिया नही दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए, अस्पताल प्रबंधन को तुरंत व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद आनन-फानन में मरीजो को कम्बल व तकिया मुहैया कराया गया।
पीएम के लिए आया शव, नदारद रहीं महिला डॉक्टर
जिया निवासी महेश पिता सालिकराम वर्मा (28) की 23 दिसंबर रात को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। परिजन पोस्टमार्टम के लिए रात 9 बजे शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सुबह ड्यूटी में उपस्थित महिला चिकित्सक निधि मेश्राम ने मानवीय संवेदनाओ को ताक पर रखकर शव का पोस्टमार्टम किए बगैर अस्पताल से चली गई।
विधायक छाबडा़ ने डॉक्टर के इस कृत्य को शर्मनाक बताने के साथ कड़ी कार्रवाई करने कहा। जिला अस्पताल का पोस्टमार्टम कक्ष जर्जर होने के साथ फ्लोरिंग टूट चुका हैं। सिविल सर्जन ने विधायक को बताया कि मरम्मत का इस्टीमेट भेजा गया हैं, स्वीकृति नही मिली हैं। विधायक ने जीवन दीप समिति फंड से मरम्मत के निर्देश दिए।
मरीजों व उनके परिजन से सभ्य व्यवहार करने कहा
जिला अस्पताल में डॉक्टररों का मरीजो के प्रति असभ्य व्यवहार की हमेशा शिकायत मिलती रहती हैं। इस पर विधायक ने सिविल सर्जन को अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीज व उनके परिजनो से सभ्य व्यवहार करने कहा। उन्होंने वर्तमान में मौजूद संसाधनों से मरीजों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने स्टाफ व संसाधनो की कमी का हवाला दिया। जिस पर विधायक ने मंत्रीमंडल गठन के बाद यहां की वस्तु स्थिति से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराते हुए, कमियो को दूर करने का आश्वासन दिया।
शिकायत व सुझाव काउंटर लगाने के दिए निर्देश
विधायक ने पंजीयन काउंटर के पास शिकायत व सुझाव काउंटर लगाने के निर्देश दिए। वही उन्होने यहां नियमित रूप से कर्मचारी की ड्यूटी लगाने कहा। शिकायत काउंटर के पास कलेक्टर व सक्षम अधिकारियो के मोबाइल नंबर लिखने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने विधायक से अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग रखी। उल्लेखनीय हैं कि जिला अस्पताल में विशेषज्ञो के 18 में से 17 पद रिक्त हैं।
27 को होगी जीवनदीप समिति की बैठक
विधायक के आक्रामक रवैये से अधिकारियो के हाथ पांव फूल गए और उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा था। अस्पताल की व्यवस्था को दुरूस्त करने की कार्ययोजना बनाने को लेकर विधायक ने गुरूवार को जीवन दीप समिति की बैठक बुलाई हैं। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश राघव, सुमन गोस्वामी, मिलन चौहान आदि मौजूद थे।
Published on:
25 Dec 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
