24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांच चौकी से गायब थे कर्मचारी, लापरवाही देख भड़क गए संभागायुक्त, खाद्य अधिकारी को थमाया नोटिस

देवकर जांच चौकी का संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर ने औचक निरीक्षण किया। वाहनों के बेरोकटोक आवागमन एवं जांच में कोताही बरतने पर जिला खाद्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। (Bemetara News)

less than 1 minute read
Google source verification
जांच चौकी से गायब थे कर्मचारी, लापरवाही देख भड़क गए संभागायुक्त, खाद्य अधिकारी को थमाया नोटिस

जांच चौकी से गायब थे कर्मचारी, लापरवाही देख भड़क गए संभागायुक्त, खाद्य अधिकारी को थमाया नोटिस

बेमेतरा. जिले में हो रही धान खरीदी (Dhan kharidi in Bemetara) पर उच्चाधिकारियों की कड़ी नजर है। जिले के देवकर जांच चौकी का संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर ने औचक निरीक्षण किया। वाहनों के बेरोकटोक आवागमन एवं जांच में कोताही बरतने पर जिला खाद्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही कलेक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत करने के निर्देश दिए।

Read more: सोरर धान खरीदी केंद्र में 14 बोरे में धान के साथ मिली रेत ....

जताई नाराजगी
जिले के देवकर चेक पोस्ट पर संभागायुक्त दुर्ग दिलीप वासनीकर एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा ने निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। चेक पेास्ट होने के बाद भी बेधड़क गाडिय़ों के परिवहन पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई।

Read more: बारदाना के रखरखाव में अव्यवस्था, प्रभारी सचिव ने समिति प्रबंधक को थमाया नोटिस....

8 चौकी का सतत निकारानी जारी रखने का निर्देश दिया
देवकर चेक पोस्ट पर बरती गई उदासीनता को अधिकारी ने गंभीरता से लिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन को पूरे जिले के समस्त आठ चेक पोस्ट पर राजस्व, खाद्य, मंडी, सहकारिता एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का दल तैयार कर 24 घंटे सतत निगरानी करने के निर्देश दिए।

आईजी ने भी किया निरीक्षण
संभागायुक्त ने शासन के दिशा-निर्देशों का समुचित पालन करने एवं कलेक्टर बेमेतरा को वस्तुस्थिति से अवगत कराने कहा। संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग धान खरीदी के दौरान अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए संभाग के समस्त अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एवं धान खरीदी केन्द्र की सतत निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर भी मौजूद थे।