
Korba Cyber Crime: केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर बीएसएनएल कंपनी की ओर से सरकारी सिम कार्ड धारकों को फर्जी व्हाट्सएप मैसेज आने लगा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9425523689 पर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर मोबाइल नंबर 6000025939 से एक व्हाट्स मैसेज आया जिसमें भारत सरकार का मोनो लगा हुआ है एवं 6000904450 नंबर से कॉल करके अपना नाम राहुल शर्मा बीएसएनएल हेड आफिस का आदमी बताता है ।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के बेमेतरा कंपनी कार्यालय में पता किया गया तो वहां मालूम हुआ कि कंपनी की ओर से कहीं कोई केवाईसी अपडेट करने संबंधी सूचना जनहित में जारी नहीं की गई है यह फर्जी है और इससे उपभोक्ता को बचने की अपील की गई है। इस संबंध में टेलीफोन विभाग के एसडीओ (टेलीफोन) केएन पात्ररे ने बताया की बीएसएनएल विभाग की ओर से केवाईसी अपडेट करने संबंधी किसी प्रकार का कोई मैसेज उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप अथवा टेक्स्ट मैसेज नहीं भेजे गए हैं।
फर्जी मैसेज को डाउनलोड ना करें और अपने नजदीक के बीएसएनल अधिकारी से संपर्क करें। इस संबंध में बेमेतरा पुलिस एसडीओपी मनोज तिर्की ने बेमेतरा पुलिस की ओर से टेलीफोन सरकारी मोबाइल सिम धारकों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी जानकारी के मोबाइल में आए मैसेज के नाम पर केवाईसी अपडेट ना करें इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
Published on:
25 Feb 2024 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
