
बेमेतरा (नवागढ़) . नवागढ़ विधानसभा के ग्राम मजगांव (छिरहा) में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं रामकथा में शामिल होने आए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अकाल प्रभावित नवागढ़ विधानसभा के लिए पेयजल व निस्तारी जल के लिए कार्ययोजना बनाने की जानकारी देते हुए जिले के किसानों को 72 करोड़ रुपए का फसल मुआवजा व बीमा राशि मार्च तक बांटने के निर्देश कलक्टर को दिए। जिसमें अकेले नवागढ़ विधानसभा में 27 करोड़ रुपए का वितरण होना है। ग्राम मजगांव निवासी व यज्ञ समिति के प्रमुख बलराम चंद्रवंशी की मांग व मंत्री डीडी बघेल की मांग पर मुख्यमंत्री ने यज्ञ मंडप के लिए 4 लाख, यज्ञ स्थल के विकास के लिए 10 लाख और मंगल भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए मजगांव के नदी तट को मेला स्थल घोषित करने के निर्देश दिए।
विश्वमंच पर बढ़ा है देश का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की दशा व दिशा में परिवर्तन आया है। विश्वमंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है। कई देश के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आतुर हैं। मोदी ने गरीबों की चिंता की और उनके हित में योजना बनाई। जिनकी प्रशंसा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 माह के भीतर छत्तीसगढ़ के 6 लाख 70 हजार परिवार को बिजली मिल जाएगी।
विकास के मामले में नवागढ़ विधानसभा का प्रदर्शन बेहतर
सहकारिता मंत्री डीडी बघेल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की चौथी पारी में मुख्यमंत्री बने रहने का ऐलान करते हुए जमकर गुणगान किया। बघेल ने कहा कि राम राज्य की कल्पना नवागढ़ विधानसभा में साकार हुआ है। भय व आतंक की राजनीति से मुक्त लोग आज गांव-गांव में धार्मिक कार्य बेहतर सामंजस्य के साथ कर रहे हैं। विकास के मामले में नवागढ़ विधानसभा का प्रदर्शन बेहतर है। नारायणपुर, मारो, नवागढ़, छिरहा से दाढ़ी-उमरिया तक 69 किमी सड़क निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है। मंत्री बघेल ने कहा कि पलायन की पीड़ा से क्षेत्र को मुक्ति डॉ. रमन की सोच से मिली है। ग्राम पंचायत मजगांव के प्रतिनिधियों की मांग के साथ छिरहा, नवागांवकला चौक में ठाकुर समाज के मंगल भवन के लिए मंत्री बघेल ने 10 लाख रुपए की मांग की।
मांग क्विंटल का और मिला छटाकभर
ग्राम मजगांव में 2003 से जारी यज्ञ समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री को इससे पहले चार बार मिलकर न्यौता दिया था। जिसमें इस बार सफलता मिली। मुख्यमंत्री के आगमन से पूरा क्षेत्र उत्साहित था कि ग्राम पंचायत मजगांव के साथ-साथ आसपास के गांव को सौगात मिलेगी। मजगांव निवासी राजाराम ने एक क्विंटल वजनी मांग पत्र का वाचन किया पर मुख्यमंत्री ने केवल छटाकभर ही दिया। ग्राम मजगांव के प्रमुख राजाराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से यज्ञ स्थल का विकास, वृक्षारोपण, हाफ नदी में जल संरक्षण की योजना, परनाघाट से कोयलारी तक पक्की सड़क, ग्राम उड़तला में दो हजार मीटर सीसी सड़क, मजगांव में उपस्वास्थ्य केंद्र, मजगांव में कॉलेज भवन, उड़तलावासियों को मीठा पानी, सामुदायिक भवन व गौरवपथ की मांग की। मांग पत्र की लंबी सूची के जवाब में मुख्यमंत्री केवल इतना ही कहा कि यह पत्र मेरे पास है।
जिला महामंत्री ने सौंपा स्मरण पत्र
भाजपा जिला महामंत्री विकासधर दीवान ने मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र सौंपा और याद दिलाया कि आपकी घोषणा पर अमल नहीं हो रहा है। नवागढ़ की नल योजना का कार्य अपूर्ण है। नवागढ़ से बाघुल सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती की जा रही है। लोगों में नाराजगी है। दीवान ने सीएम को कार्यों की सूची भी सौंपी।
सीएम का किया गया जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री का यज्ञ समिति, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, बक्सर राजपूत समाज ने स्वागत किया। इस मौके पर संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, विधायक अवधेश चंदेल, प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, महामंत्री विकासधर दीवान, जिपं सदस्य अंजू बघेल, अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष फिरतू साहू, टार्जन साहू, बबलू राजपूत, दिनेश सोनी, लालन यादव, नपा अध्यक्ष गिरेंद्र महिलांग, तानसेन पटेल, चैन साहू, राजाराम चंद्राकर, राजाराम ठाकुर, संतोष साहू, झाऊराम साहू, टीकू निषाद, मनीष चौबे, विरेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद वल्लभ ठाकुर ने किया।
Published on:
25 Feb 2018 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
