रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नवागढ़ ब्लॉक के आदर्श ग्राम टेमरी का प्रवेश मार्ग ही खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिनमें बारिश का पानी भरने से कीचड़़ भी फैल गया है। इस सड़क से होकर विद्यार्थी अपने स्कूल जाते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों के कपड़े कीचड़ के कारण खराब हो जाते हैं। वहीं उन्हें दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इस सड़क पर कई बार साइकिल व बाइक कीचड़़ में फंस चुकी है। ग्रामीण पिछले दो साल से इस सड़क के मरम्मत की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।