
छोटी सी टकरार बन गई बड़ी, पति-पत्नी ने एक साथ खा लिया चूहेमार दवा, युवक की हालत गंभीर
बेमेतरा. थान खम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भुसन्डी में आपसी विवाद के बाद पति पत्नी दोनों ने कीटनाशक दवा खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में पति-पत्नी दोनों को रविवार को सुबह जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां से पति को जिला अस्पताल से मेकाहरा रायपुर रेफर किया गया है। (Bemetara Police)
रायपुर किया रेफर
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 4 बजे के करीब ग्राम भुसन्डी में मोहन सतनामी (25) और झानेश्वरी सतनामी (22) को कीटनाशक खाने के बाद भर्ती कराया गया। जहां पर ज्ञानेश्वरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं मोहन सतनामी की स्थिति बिगड़ता देख जिला अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया।
पत्नी का मायके में खाई चूहेमार दवा
अस्पताल प्रबंधन को दर्ज कराए गए जानकारी में दंपती द्वारा आपसी विवाद के बाद घर में रखे कीटनाशक दवा खाया जाना बताया गया है। ग्राम भुसन्डी मोहन का ससुराल है व ज्ञानेश्वरी का मायका है। जहां पर दोनों 2 दिन पहले गए थे। मोहन ग्राम मुरपार निवासी है। दोनों ने बीती रात विवाद होने के बाद चूहामार दवा खा लिया था । ज्ञानेश्वरी की स्थिति खतरे से बाहर होना बताया जा रहा है। इधर परिजनों ने बताया कि दोनों के प्राणघातक कदम से वे सदमे में है।
Published on:
16 Dec 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
