
मामूली बात पर पति ने कर दी पत्नी और 8 माह की बच्ची की हत्या, खून से लथपथ लाश देखकर सदमे में बुजुर्ग पिता
बेमेतरा/संबलपुर. नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुर में शुक्रवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक निर्दयी युवक ने अपनी 8 माह की मासूम बच्ची और पत्नी पर बसूला से हमला कर हत्या (Murder in Bemetara) कर दी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस (Bemetara Police) के अनुसार ग्राम संबलपुर के हीरापुर वार्ड में आरोपी जयकुमार साहू का पिता सुखदेव साहू घर के बाहर पेपर पढऩे के बाद जब घर पहुंचा तो उसके बेटे के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो देखा कमरे में बहू सविता साहू (23) और नातिन जीविका (8 माह) शव खून से लथपथ पड़ा था। पास ही बिस्तर पर उसका बेटा लेटा हुआ था। (Bemetara News)
ढाई वर्ष पूर्व हुई थी शादी, 8 माह की बेटी थी
आरोपी जयकुमार साहू एवं सविता का विवाह 30 माह पूर्व हुआ था। सविता का मायका ग्राम मानिकपुर है। दोनों की 8 माह की बच्ची थी। आरोपी जयकुमार गांव में ही कपड़ा सिलाई करता है। रायपुर रोड पर उसकी छोटी सी दुकान है। सुखदेव के तीन पुत्र हैं, जिसमें से दो पुत्र रायपुर में रहते हैं। सबसे छोटा पुत्र जय कुमार उनके साथ रहता था। सुखदेव के पत्नी की मृत्यु पहले हो चुकी है। घर में 8 माह की जीविका समेत 4 व्यक्ति रहते थे। पिता ने रो-रो कर घटना क जानकारी दी ।
आरोपी का पिता सुखदेव ने घर से बाहर निकल कर रोते हुए ग्रामीणों को वारदात की जानकारी दी। मदद के लिए बुलाया तब तक आरोपी ने अपने कमरे का दरवाजा फिर बंद कर लिया। ग्रामीणों के आवाज देने पर दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देखकर वे आश्चर्य चकित रह गए। सुखदेव ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। हत्या की खबर सुनते ही संबलपुर व आसपास के गांवों के रहवासी भी मौके पर पहुंचे थे। सविता साहू का मायका ग्राम मानिकपुर है, वारदात की खबर मिलकर वे बेटी के ससुराल पहुंचे थे। उनका भी रो-रो कर बुरा हाल था।
पीएम कर शव परिजनों को सौंपा
दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर नांदघाट थाना प्रभारी आनंद कुर्राम मौके पर पहुंचे थे। पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शवों को सरकारी अस्पताल नवागढ़ लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। हत्या का कारण पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है।
कमरे में स्वयं को बंद रखे रहा
जिस कमरे में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया, उसी में खुद को बंद कर लिया था। पहले पिता ने खुलवाया खोला, फिर पिता जब गांव वालों के पास गए, तब फिर बंद कर लिया जब ग्रामीण पहुंचे पर दरवाजा नहीं खोला, कुछ देर बाद ग्रामीणों ने दरवाजा खोला।
शरीर में कई जगह चोट के निशान
आरोपी ने लकड़ी काटने वाले बसूले से पत्नी सविता साहू और बेटी जीविका पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतका व बच्ची के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे।
Published on:
14 Dec 2019 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
