
बेमेतरा जिले में जनपद पंचायतों को बांटा मेड इन चाइना थर्मामीटर गन, 15 सौ का थर्मल स्कैनर 4 हजार में खरीदने किया मजूबर
बेमेतरा/नवागढ़. बेमतरा जिले में खुले बाजार में पन्द्रह सौ से दो हजार रुपए में मिलने वाले थर्मामीटर गन को चार हजार रुपए में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद पंचायतों को बेचने का मामला सामना आया है। हैरान करने वाली बात है कि बिना रेट, डेग, ब्यौरा और गारंटी वाले ये थर्मामीटर चाइनीज उत्पाद हैं। इन पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है। नवागढ़ ब्लॉक के सभी 111 ग्राम पंचायतों के लिए जनपद में डंप कर सरपंचों को इसे उपहार की तरह बांट दिया गया है। जनपद पंचायतों को सरकार की ओर से इसे खरीदने का दबाव भी बनाया गया है। जिसके बाद ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों में खलबली मच गई है। भाजपा के कई नेताओं ने इसे कोरोना महामारी के दौर में बड़ा घोटाला बताते हुए राज्य सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है। साथ ही मेड इन चाइना उत्पाद बेचने को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई है।
मेड इन चाइना
न रेट, न डेट, न ब्यौरा, न गारंटी। जिला पंचायत के दबाव के आगे जनपद पंचायत ने यह भी नहीं देखा कि हम जिस थर्मामीटर का भुगतान करने जा रहे हैं, उसमें कुछ भी मापदंड के अनुकुल नहीं है। यह चाइना मेड थर्मामीटर गन उस वक्त वितरित किया जा रहा है, जब पूरे देश में लोग चाइना के उत्पाद का विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में यह चाइना उत्पाद गांव-गांव में पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़ नरपतलाल साहू ने बताया कि यह थर्मामीटर गन जिला से आया है जनपद से भुगतान होगा। एक चार हजार रुपए का है, रेट व डेट के बारे में पता नहीं है। ग्राम पंचायतों को वितरित किया जा रहा है।
भाजपा नेता ने की जांच की मांग
भाजपा नेता डॉ. जगजीवन खरे ने कहा कि लोगों के खून-पसीने की कमाई में कमीशन खोरी चिंताजनक है। जो रायपुर के होलसेल बाजार में 1400 रुपए में किसी को भी मिल जाएगा, उस थर्मामीटर गन को 4 हजार रुपए में खरीदकर अधिकारियों ने साबित कर दिया कि पूरा चैनल लूटने में लगा है। यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए
Published on:
25 Jun 2020 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
