21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छाया monsoon झूम के: 24 घंटे में 58 एमएम बारिश किसानों के चेहरे खिले

Monsoon Rain In Chattisgarh : प्रदेश( Weather Update) में मानसून जम कर बरस ( Monsoon Rain In CG) रहा है। कई जिलों में रात से मूसलाधार बारिश ( CG Rain) हो रही है। प्रदेश के बिलासपुर( BIlaspur Monsoon Rain) , मुंगेली( Mungeli Monsoon Rain) और कबीरधाम( KabirDham Monsoon Rain) जिलो में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश हो रही है। वहीँ बेमेतरा ( Bemetera Monsoon Rain) जिले में भी शनिवार रात से बारिश हो रही है।

2 min read
Google source verification
छाया monsoon झूम के: 24 घंटे में 58 एमएम बारिश किसानों के चेहरे खिले

छाया monsoon झूम के: 24 घंटे में 58 एमएम बारिश किसानों के चेहरे खिले

monsoon Rain In Chattisgarh :बेेमेतरा . प्रदेश में मानसून जम कर बरस रहा है। कई जिलों में रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली और कबीरधाम जिलो में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश हो रही है। वहीँ बेमेतरा जिले में भी शनिवार रात से बारिश हो रही है।

जिले में मानसून के आगमन ( Weather forecast) के साथ ही शनिवार रात से बारिश हो रही है। जिले में 24 घंटे के दौरान 58 एमएम बारिश दर्ज किया गया है। तहसीलों में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं। जिले में अब कास्तकारी कामों में तेजी के आने लगेगी।

Monsoon Rain In Chattisgarh :जानकारी हो कि मानसून( Monsoon In CG) के देर से आने से परेशान किसानों को बिते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश ने राहत दिया है। जिले में बेरला तहसील को छोड़कर 8 में से 7 तहसील में बारिश हुआ है। जिसमें सबसे अधिक वर्षा बेमेतरा तहसील में 18 एमएम, नांदघाट में 13 एमएम से अधिक बारिश हुई है।

Monsoon Rain In Chattisgarh :इन दो तहसील के अलावा भिभौरी में 4 एमएम, साजा में 2 एमएम, देवकर में 4 एमएम, थानखम्हरिया में 7 एमएम एवं नवागढ़ तहसील में 11 एमएम बारिश हुई है। जिले में कुल 60 एमएम बारिश हुई। इसके साथ ही जिले का औसत बारिश का आकड़ा 7 एमएम से अधिक हो चुका है। जिले का 1 जून के बाद से हुए बारिश का आंकड़ा का औसत 30 एमएम से बढ़ चुका है पर दस साल के औसत 135 एमएम बारिश से अभी भी 105 एमएम कम है।

फसल की तैयारी में जुटे किसान

Monsoon Rain In Chattisgarh :नर्सरी पद्धति से खेती करने वाले सिचाई संपन्न कियान नर्सरी तैयार कर चुके थे वहीं अन्य किसान बारिश आते देख इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। किसान संतोष वर्मा ग्राम सिंगपुर निवासी ने बताया कि हम खाद व बीज लेकर रख चुके हैं अब बोआई करने का समय है। हमें बारिष आने का इंतजार था। किसान काशी राजपूत ने बताया कि खेत तैयार कर चुके हैं बीज बोआई कर रहे हैं।

खाद बीज का उठाव बढ़ा

Monsoon Rain In Chattisgarh :बीते चार दिन से मौसम विभाग( ChhattisgarhWeather Forecas) t द्वारा दी गई जानकारी पर भरोसा करते हुए जिले के किसान बारिश के समय में खाद बीज लाने व ले जाने में होने वाले दिक्कतो को देखते हुए खाद बीज लेने में जुट गये है जिसके कारण निजी दुकानाें में पूर्व की अपेक्षा अधिक भीड़ नजर आई है।बारिश होने के बाद कास्तकारी में तेजी आने लगी है, किसान खेत में व्यस्त हो चुके हैं।