scriptएक बाइक पर 5 लोग थे सवार, दुर्घटना में मां-बेटी की मौत और तीन लोग घायल | Mother and daughter die in a road accident caused by bike | Patrika News

एक बाइक पर 5 लोग थे सवार, दुर्घटना में मां-बेटी की मौत और तीन लोग घायल

locationबेमेतराPublished: Nov 02, 2020 10:55:01 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

बताया जा रहा है कि सोमवार को साजा ब्लॉक के धौराभाठा निवासी सांधे लाल बाइक से पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था। देवकर मोड़ के पास बाइक की रफ्तार धीमी हुई तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। इसमें मौके पर ही साधन बाई पति साधे लाल (30 वर्ष) और कुमारी हीना बंजारे (15 वर्ष) पिता साधे लाल की मौत हो गई।

बेमेतरा. बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर देवकर के पास सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। एक बाइक पर पांच लोग जा रहे थे, जिसे ट्रक ने ठोकर मार दिया। घटना के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए साजा शासकीय अस्पताल भेज दिया है। मरने वाले दोनों साजा ब्लॉक के ग्राम धौराभाठा के निवासी थे।

बताया जा रहा है कि सोमवार को साजा ब्लॉक के धौराभाठा निवासी सांधे लाल बाइक से पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था। देवकर मोड़ के पास बाइक की रफ्तार धीमी हुई तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। इसमें मौके पर ही साधन बाई पति साधे लाल (30 वर्ष) और कुमारी हीना बंजारे (15 वर्ष) पिता साधे लाल की मौत हो गई।

करोड़पति की हत्या में करीबी शामिल, परिवार के चार लोगों से घंटों हुई पूछताछ

वहीं बाइक चला रहे साधे लाल समेत 6 वर्ष और 2 वर्ष के दो बच्चे घायल हुए हैं। घटना के बाद स्टेट हाइवे में लोगों की भीड़ लग गई। इसे हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ छटने के बाद मृतकों के शव को पीएम के लिए साजा शासकीय अस्पताल भेजा गया, जहां शव मच्र्युरी में है।

दुर्ग की तरफ से आ रहा था परिवार

देवकर थाना प्रभारी बीनू ठाकुर ने बताया कि परिवार दुर्ग की तरफ से आ रहा था। ट्रक की ठोकर के बाद मां और बेटी सड़क की तरफ गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी। सुरही नदी पुल के पास हुए हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटना हुई है। पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन की पतासाजी करने के लिए टीम तैनात की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो