
अनिश्चितकालीन हड़ताल
Chhattisgarh news: जिले के राजस्व पटवारी अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होंगे। 15 मई से होने वाले हड़ताल में बेमेतरा, साजा, नवागढ, बेरला के पटवारी शामिल होंगे जिससे राजस्व कार्य भी प्रभावित होगा।
जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद ने बताया कि साढ़े चार वर्षो मे वर्तमान सरकार द्वारा एक भी मांग के ऊपर सार्थक पहल करते हुए कार्यवाही नहीं(bemetara news) किया गया है । जिला के समस्त पटवारीयों में अपनी पुरानी मांगे हैं जिसके लिए पटवारियो द्वारा लगातार शासन प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया जा रहा था। आपको बता दें कि दिसम्बर 2020 में भी पटवारियो द्वारा विभिन्न चरणों मे इन्ही मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था जिसमे लगभग 14 दिनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शामिल है। राजस्व मंत्री के आश्वासन पर उस हड़ताल को स्थगित किया गया था किंतु 2 वर्ष बाद भी मांगो पर उचित कार्यवाही नही किया गया।
लगभग 4000 से अधिक पटवारियो ने किया सांकेतिक आंदोलन
रायपुर के तुता में विगत 24 अप्रैल को प्रदेश भर के लगभग 4000 से अधिक पटवारियो ने सांकेतिक आंदोलन के रूप में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने 14 मई तक मांगे पूर्ण करने (bemetara news) के लिए ज्ञापन सौंपा है, मांगे पूर्ण नही होने की स्थिति में 15 मई से हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है।
8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ ने राजस्व सचिव को ज्ञापन सौंपा है। समस्त अनुभाग तहसील के पटवारी (bemetara news) शामिल होंगे । जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद, अभिषेक माली, शैलेंद जयसवाल, कुमार गौरव साहू, धर्मेंद्र शर्मा, ने बताया कि जिले के पटवारी हड़ताल पर होंगे ।
Published on:
15 May 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
