
फर्जी एनओसी से बिजली अधिकारी ने पोल्ट्री फार्म में लगा दिया स्थायी कनेक्शन
बेरला . बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर में नोबल ब्रिडिंग के नाम से बड़ा पोल्ट्री फॉर्म लगाया गया है। जिसकी बदबू से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में इतना बड़ा पोल्ट्री फॉर्म कैसे बनकर तैयार हो गया, ग्रामीणों ने सरपंच से जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि पोल्ट्री फॉर्म को किसी भी तरह का एनओसी नहीं दिया गया है। जिसके बाद रामपुर के ग्रामीणों ने बेरला तहसीलदार को मामले की जांच व कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत जिला कलक्टर के लिए 4 जून को की है। जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी व पोल्ट्री फॉर्म संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालों में उपसरपंच रामलाल साहू, रामस्नेही परगनिहा, रामजी यादव, मनहरण निर्मलकर, पवन साहू, रोहित निर्मलकर, प्रकाश नेताम आदि शामिल हैं।
आचार संहिता लगने के पहले सरपंच ने की थी शिकायत
बेरला विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सांठ-गांठ कर फर्जी ग्राम पंचायत एनओसी लगाकर पोल्ट्री फॉर्म को स्थायी विद्युत कनेक्शन दे दिया। ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच राजेश यादव को जब इस बात का पता चला तो आचार संहिता लगने के पहले तत्कालिक एसडीएम आरपी आंचला से इसकी लिखित शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं इस मामले बेरला बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों के लिप्त होने की आशंका है, इसलिए वे भी मामले की लीपापोती में लगे हुए हैं।
विद्युत विभाग के अधिकारी पोल्ट्री फॉर्म पर मेहरबान
बेरला विद्युत विभाग के अधिकारियों के कारनामे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर २०१८ में बेरला विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उक्त पोल्ट्री फॉर्म में २१ किलो वाट की बिजली चोरी पकड़ी थी। जिस पर एक लाख रुपए का फाइन लगाया गया था और तत्काल अस्थायी कनेक्शन भी दे दिया गया था। समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद पोल्ट्री फॉर्म संचालक से दोबारा डेढ़ लाख रुपए वसूल किया गया। दोबारा फाइन लगाना संदेह को जन्म देता है। उसके बाद पोल्ट्री फॉर्म संचालक को स्थायी विद्युत कनेक्शन भी दे दिया गया। बिजली चोरी में कोई एफआइआर नहीं की गई। इससे ऐसा लग रहा है कि कूटरचना कर शासन को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
किसी भी विद्युत अधिकारी पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
बेरला विद्युत विभाग के अधिकारियों पर इस पूरे मामले में ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद ना तो कोई जांच की गई ना ही कोई कार्रवाई की गई। जिसके कारण बड़े अधिकारियों के संरक्षण में विद्युत विभाग के अधिकारी मनमानी करने में लगे हैं।
कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
मामले में रामपुर के सरपंच राजेश यादव का कहना है कि पोल्ट्री फॉर्म संचालक को किसी भी तरह को कोई एनओसी नहीं दिया गया है। ग्रामीणों के साथ हम लोगों ने विद्युत अधिकारी व पोल्ट्री फॉर्म संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर दस्तावेज के साथ हम लोग मुख्यमंत्री के पास जाएंगे।
विधायक ने कहा - कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
बेरला तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने कहा कि इस मामले में शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग के ईडी अशोक कुमार ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत आने पर ही कार्रवाई की जाएगी। जानकारी लेता हूं। विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि नियम के विरुद्ध काम करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Published on:
06 Jun 2019 07:12 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
