
Atmanand School Admission : लॉटरी सिस्टम से पात्र बच्चों का हुआ चयन, तुरंत जारी कर दी गई लिस्ट
CG Bemetara News : एलकेजी व कक्षा पहली की प्रत्येक कक्षा के लिये विद्यालय में क्रमश: 20-20 सीटें थी। विद्यालय में उपलब्ध सीट के विरूद्ध एलकेजी में 473 आवेदन तथा कक्षा पहली के लिए 479 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से एलकेजी में 270 पात्र एवं पहली में 236 पात्र पाये गये थे। पात्र-अपात्र की सूची विद्यालय परिसर में 6 मई को सूचना पटल में चस्पा कर दी गई थी।
लॉटरी प्रक्रिया पालकों एवं जनप्रतिनिधियों, रेहाना वाहिद रवानी पार्षद वार्ड क्रमांक 21 एवं शिक्षा विभाग से कमोद ठाकुर एडीपीओ, विद्यालय के प्राचार्य सुदेशा चटर्जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया एवं छात्रों का चयन प्रक्रिया पूर्ण हुआ।
Published on:
11 May 2023 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
