26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीस साल की उम्र में बना लिया लुटेरों का अंतरराज्यीय गैंग, देशभर की पुलिस की नाक में कर रखा था दम

महज 20 साल की उम्र में तरह-तरह की लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना सोनी उर्फ संजय कश्यप को पुलिस ने यूपी के बागपत से गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Bemetara police

बीस साल की उम्र में बना लिया लुटेरों का अंतरराज्यीय गैंग, देशभर की पुलिस की नाक में कर रखा था दम

बेमेतरा. महज 20 साल की उम्र में तरह-तरह की लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना सोनी उर्फ संजय कश्यप को पुलिस ने यूपी के बागपत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जिले में लूट (Robbery) की 3 वारदात को अंजाम दिया। बैतुल में दो वारदात, मुंगेली में दो और बिलासपुर में एक वारदात को अंजाम दिया है। विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 8 प्रकरण दर्ज हैं।

इन वारदातों को दिया था अंजाम
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर 2018 को थाना नवागढ़ के प्रणव पेट्रोल पंप में लूट (Robbery) की वारदता हुई थी। इसके बाद 18 अप्रैल को नवागढ़ रेस्ट हाउस के पास छीतापार गांव पानी टंकी के पास योगेश खांडे पिता प्रकाश खांडे साकिन धौराभाठा खुर्द से बाइक की लूट की गई थी। इसके बाद पेट्रोल खत्म होने पर उसी दिन जेवरा थाना बेमेतरा में घर के सामने खड़ी संदीप कुमार पिता रामकुमार बंजारे की बाइक चोरी की थी। इस मामले में राहुल पवार, विक्की उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया।

छत्तीसगढ़ में वारदात को अंजाम देता रहा
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के अनुसार ये बात सामने आई कि लूट (Robbery) का मुख्य सरगना सोनू उत्तरप्रदेश से बार-बार नए साथी लाकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपराध करता है। आरोपी ककड़ीपुर थाना रमाला जिला बागपत का रहने वाला था। आरोपी वारदात के बाद से फरार था।

दूसरे राज्य से ली मदद
मुख्य आरोपी सोनू के बारे में मुखबीर से सूचना मिलने के बाद उसके निवास उत्तरप्रदेश में रेड करनी थी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने एक टीम गठित की, जिसमें सहायक उप निरीक्षक अंजोर साहू थाना नवागढ़, प्रधान आरक्षक ललित केरकेट्टा रक्षित केन्द्र बेमेतरा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, आर. साधराय कौशल एवं आरक्षक भूषण राजपूत थाना नवागढ़ की टीम तैयार की गई। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एसएस शर्मा को निर्देशित किया कि चौकी ककड़ीपुर थाना रमाला जिला बागपत के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी, क्षेत्राधिकारी (डीएसपी) से संपर्क कर समन्वय बनाकर रेड करें। इसके बाद टीम रवाना हुई। उत्तरप्रदेश की पुलिस के साथ समन्वय बना कर रेड की गई और आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनाम दिया जाएगा
पुलिस अधिकारी एसएस शर्मा ने थाना प्रभारी नवागढ़ चिन्तुराम ठाकुर को लगातार पतासाजी करने निर्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सहायक उप निरीक्षक अंजोर साहू थाना नवागढ़, प्रधान आरक्षक ललित केरकेट्टा रक्षित केन्द्र बेमेतरा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, आरक्षक साधराय कौशल एवं भूषण राजपूत थाना नवागढ़ को इनाम देने की घोषणा की।

इन मामलों को दिया था अंजाम
अपराधी सोनू ने 26 दिसंबर 18 को प्रणय पेट्रोल पंप एवं 7 दिसंबर 2018 को मोहले फ्युल्स जरहागांव एवं बेरला पेट्रोल पंप में लूट (Robbery) को अंजाम देने की घटना स्वीकार की। बिलासपुर बस स्टेशन से एक मोटर साइकिल को चोरी करना और उससे जरहागांव नवागढ़ आकर अपराध कर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर बाइक छोड़ कर फरार होने की जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ एक्सपे्रस से वापस दिल्ली बागपत जाते समय जिला बैतुल थाना आमला स्टेशन पर उतर गए। वहां बाजार में खड़ी मोटर साइकिल चोरी कर आमला के पेट्रोल पंप में कट्टा दिखाकर 5000 रुपए लूटा (Robbery)। उनका पीछा गया तो उन पर फायर कर दिया। किन्तु जब उनकी मोटर सायकल के आगे कार को अड़ा दिया तो मोटर साइकिल को छोड़ कर आसपास की पहाड़ी में छुप गए। वहीं बागपत रवाना हो गए।