11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांधा तालाब को जनसहयोग से किया कचरा मुक्त 3 घंटे में तालाब से निकाला गया 2 ट्रैक्टर कचरा

पत्रिका के राष्ट्रीय अभियान में भागीदार बना बेमेतरा, सफाई को लेकर दिखा लोगों में जुनून, समाज के सभी वर्गों की रही सक्रिय भागीदारी

2 min read
Google source verification
pond cleaning campaign, Mission clean india, Bemetara Public Opinion, Patrika campaign

बेमेतरा. पत्रिका के राष्ट्रीय अभियान 'अमृतम जलम्Ó से जुड़कर शहर के हर आयु वर्ग के लोग रविवार को बांधा तालाब की सफाई में सहभागी बने। करीब 10 एकड़ में फैले बांधा तालाब के एक बड़े हिस्से को कचरा मुक्त करने के लिए 'पत्रिकाÓ के साथ समाजसेवी संस्था सहयोग, मां कालिका सेवा समिति, प्रेरणा लायनेस क्लब के सदस्यों के साथ नगर पालिका प्रशासन के आला अधिकारी तालाब पहुंचे थे। 3 घंटे तक चले अभियान में सभी ने अपनी सहभागिता निभाई। पूरे अभियान के दौरान तालाब से दो ट्रैक्टरों में कचरा साफ किया गया।
7 बजे से सफाई में जुटे लोग
रविवार की सुबह आम दिनों से हटकर रही। पत्रिका के राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बनने के लिए निर्धारित 7 बजे से समय दानी समाजसेवी बांधा तलाब पहुंचने लगे थे। तालाब का एक हिस्सा, जो वर्षों से अघोषित रूप से विर्सजन कुंड बन चुका था, उसे साफ करने का बीड़ा उठाया गया। इसमें घाट के नीचे उत्तर कर लोगों ने कीचड़ और मलबा बाहर निकाला, साथ ही घाट के दोनों छोर की सफाई व घास बाहर निकालने के साथ तालाब पार की सफाई करने में जुटे रहे।
इन समाजसेवियों ने दी सेवा
पत्रिका के अभियान में सबसे पहले पहुंचने वालों में समाजसेवी सहयोग संस्था के संस्थापक डॉ एसके चौबे, सुशील शर्मा, रमन काबरा, राज वर्मा, गौरव शर्मा, शिशिर बाजपेयी, राहुल शर्मा, रोशन यादव, बसंत राजपूत, गणेश महेश्वरी ने सफाई के लिए संसाधन उपलब्ध कराते हुए कार्य में सहभागी बने। इनके साथ मां कालिका सेवा समिति के अमरिका निर्मलकर अपने साथियों के साथ अभियान में सहभागी बने। शहर के अलावा बीजाभाट के आशीष सिन्हा, लोलेसरा के किरण वर्मा व हेमंत कुमार अभियान में जुटे रहे।
हाथ में उठाया धमेला
अमृतम जलम् अभियान में नगर के प्रथम नागरिक विजय सिन्हा की सक्रिय भागीदारी रही। पालिका अध्यक्ष ने हाथ में धमेला लेकर कचरा सफाई अभियान में हाथ बंटाया। पार्षद सुमन गोस्वामी, दीपक तिवारी ने तालाबों के किनारे लगे घास को निकलने में पसीना बहाया। इनके अलावा एल्डरमैन मनोज मिश्रा, व्यवसायी मंगू राठी, कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा, पुखराज पटेल, समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी, कवि प्रतुल कुमार वैष्णव, श्रीनिवास द्विवेदी की भागीदारी रही। अपनी टीम के साथ सफाई में जुटे रहे।
महिला समाजसेवियों के साथ बच्चों ने निभाई भागीदारी
शहर में पहली दफा सफाई अभियान को लेकर लोगों में जुनून देखने को मिला, जिसमें बड़े तो पहुंचे ही थे, खबर पाकर समर कैंप में शामिल बच्चे भी बड़ी संख्या में प्रशिक्षण देने वालों के साथ पहुंचे थे। प्रेरणा लायनेस क्लब अध्यक्ष ललिता साहू, विनोद राधव, वर्षा गौतम, निम्नी पटेल, किरन जैन, नीलम साहू अपने समर कैम्प से 50 बच्चों को साथ सीधे अभियान मे शामिल होने पहुंचे, जहां तालाब पार में फैले पॉलीथिन को साफ कर सहभागी बने। बच्चों में अभियान को लेकर खासा उत्साह नजर आया।
गांवों में तालाब की सफाई
पत्रिका की पहल से प्रेरित होकर जागरूक युवाओं ने गांवों में जाकर तालाबों को कचरा मुक्त किया। ग्राम निनवा में रामसेवक वर्मा, हेमन्त दुबे, महेश वर्मा, कुलेश्वर, नागेश्वर, सुदर्शन साहू ने गांव के पुराने तालाब के एक घाट की सफाई कर कचरा मुक्त किया। तालाबों की सफाई को लेकर जागरूकता लाने की बात कहकर समयदानियों ने पत्रिका की पहल को सराहा है।