
Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद शिक्षिका को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद रायपुर रेफर किया गया। हादसे के दौरान घायल शिक्षिका मनीषा शर्मा के साथ बैठी अन्य शिक्षिका श्यामा वैष्णव बाल-बाल बच गईं।
जानकारी के अनुसार ग्राम कारेसरा के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ दो शिक्षिका मनीषा शर्मा व श्यामा वैष्णव दोनों अपने दो पहिया वाहन से बेमेतरा आ रही थीं। ग्राम लोलेसरा बायपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो पहिया वाहन को ठोकर मार दी, जिसके बाद मनीषा शर्मा ट्रक के सामने पहिए के जद में आ गईं, जिससे उनके एक पैर में गभीर चोट आई।
Road Accident: दूसरी शिक्षिका श्यामा छिटककर दूर जा गिरीं, जिससे वो बाल-बाल बच गईं पर हादसे के बाद सदमे में रहीं। दोनों को लोगों की मदद से जिला अस्तपाल मे भर्ती कराया गया, जहां पर मनीषा शर्मा को उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उचित उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। रायपुर के निजी अस्पताल में शिक्षिका का उपचार किया जा रहा है।
Updated on:
24 Nov 2024 01:21 pm
Published on:
24 Nov 2024 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
