8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: बड़ा हादसा! कोयले से लदा मालवाहक ट्रेलर से टकराया, मौके पर ही चालक की मौत, अन्य घायल

Road Accident: बिलासपुर रायपुर मार्ग में ग्राम टेमरी के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर से मालवाहक वाहन टकराया। हादसे में कोयला से भरे मालवाहक वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
कोयले से लदा मालवाहक ट्रेलर से टकराया (फोटो सोर्स: पत्रिका)

कोयले से लदा मालवाहक ट्रेलर से टकराया (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Road Accident: बिलासपुर रायपुर मार्ग में ग्राम टेमरी के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर से मालवाहक वाहन टकराया। हादसे में कोयला से भरे मालवाहक वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिचालक हादसे में घायल हो गया जिसे रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवारी को नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी के पास बिलासपुर रायपुर मार्ग एनएच 130 के किनारे खड़े ट्रेलर वाहन से बिलासपुर से कोयला भरकर रायपुर की ओर जा रहा मालवाहक वाहन टकरा गया। इससे मालवाहन चला रहे सुखनंदन मेश्राम उम्र 23 साल की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं परिचालक सुरेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक सुखनंदन मेश्राम ग्राम बसेर चर्चा जिला कोरिया के निवासी के शव का नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौप दिया है।

यह भी पढ़े: Huge road accident: बाइक भिड़ंत में देवर-भाभी समेत 3 की मौत, चेकअप कराने आ रहे थे मेडिकल कॉलेज अस्पताल

सड़क किनारे बगैर पर्किग लाइट के खड़ा था ट्रेलर

पुलिस के अनुसार, सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को खड़ा कर पार्किंग लाईट तक नहीं जलाया था जिससे हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने घायल को हॉस्पीटल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर उपचार के लिए रायपुर भिजवाया।

बता दें कि इससे पहले भी इस मार्ग में लापरवाहीपूर्वक सड़क किनारे वाहन खड़े कर देने से हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने प्रार्थी उदय दुबे मनेन्द्रगढ़ निवासी की रिर्पोट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 285, 106 ए, बीएन एस 122/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है।