18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ती जेनरिक दवा दुकान के पहले ग्राहक बने संसदीय सचिव और विधायक, कहा लोगों को मिलेगी महंगी दवाई से राहत

Shree Dhanwantri Generic Medical Store: उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।

2 min read
Google source verification
सस्ती जेनरिक दवा दुकान के पहले ग्राहक बने संसदीय सचिव और विधायक, कहा लोगों को मिलेगी महंगी दवाई से राहत

सस्ती जेनरिक दवा दुकान के पहले ग्राहक बने संसदीय सचिव और विधायक, कहा लोगों को मिलेगी महंगी दवाई से राहत

बेमेतरा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने शासकीय निवास कार्यालय रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत राज्य में 84 दवाई दुकानों का शुभारंभ किया। बेमेतरा के जेनरिक दवा दुकान (generic medicine ) में संसदीय सचिव बंजारे एवं विधायक छाबड़ा ने दवा खरीद कर मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया।

सस्ती दर पर मिलेगी दवाइयां
श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स के खुलने से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 18 नवीन बाजार गौरव पथ मार्ग वाचनालय के बाजू में जेनरिक दवा दुकान का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री ने दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपए है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपए के मूल्य पर तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपए है। वह 130 रुपये में उपलब्ध होगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है।

सर्जिकल उत्पाद की बिक्री भी अनिवार्य
इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोर्स से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां 20 ब्रांडेड कंपनी की होंगी, जो सस्ती व गुणवत्तापूर्ण होगी।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ गुरुदयाल बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, नपा अध्यक्ष बेमेतरा शकुंतला मंगत साहू, बंशी पटेल शामिल हुए। संसदीय सचिव एवं विधायक बेमेतरा ने मुख्यमंत्री द्वारा सस्ती दवा दुकान की शुरुआत करने पर शुभकामनाएं दी। इससे जरुरतमंद एवं गरिबों को किफायती दर पर जीवन रक्षक दवाईयां मिलेगी। संसदीय सचिव और विधायक ने धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां भी खरीदी। इस अवसर पर एसडीएम (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप घोष, सिविल सर्जन डॉ. वन्दना भेले, हितेंद्र साहू, इंजीनियर संजय मोटवानी, केके ताम्रकार, राजस्व निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, विनीत ठाकुर, डॉ. सुभाष साहू, सौरभ मिश्रा, प्रखर सोनी, राजेश पवार, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, पार्षद सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।