
प्रवासी साइबेरियन परिंदों का मोह भंग हुआ CG के इन दो जिलों से, चार साल में भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाया वन विभाग
बेमेतरा. प्रवासी परिंदे साइबेरियन दुर्ग और बेमेतरा से विमुख होने लगी है। इस बार ठंड में इन प्रवासी पक्षियों का झुंड दिखाई नहीं दिया। यह पहला मौका है जब प्रवासी पक्षी विमुख हुई है। उधर वन विभाग भी इन पक्षियों को अनुकूल माहौल देकर संरक्षित करने के प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर नहीं है। इस प्रोजेक्ट से लिए शासन ने 60 लाख रुपए स्वीकृत किया है।
यहां भी दिखते हैं पक्षी
चार साल पहले इस पर काम शुरू हुआ। हालत यह है कि प्रोजेक्ट पर काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। विभाग ने चार साल में सिर्फ 20 लाख रुपए ही खर्च किया है। इन पक्षियों का प्रमुख ठिकाना गिधवा (बेमेतरा) है। दुर्ग में धनोरा क्षेत्र में भी इन पक्षियों को देखा जाता है।
अधिकारी भी नहीं समझ पा रहे तालाब सूखने की वजह
हर साल ठंड में हजारों किलोमीटर उड़ान भरकर ये पक्षी गिधवा में आते हैं। करीब चार माह गिधवा व आसपास उनका ठिकाना होता है। इस बार ठंड में इन पक्षियों के नहीं आने की वजह पानी का आभाव को माना जा रहा है। वन विभाग जिस तालाब को विकसित व संरक्षित करने में लगा है उसमें पानी नहीं ठहर रहा है।
घट रही प्रवासी पक्षियों की संख्या
तालाब में पानी नहीं होने के कारण प्रवासी पक्षी विमुख हो रही है। तीन साल से इस तालाब का सूख रहा है। वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। वो तालाब का पानी सूखने की वजह नहीं ढंूढ पा रहे हैं। अधिकारियों को कहना है कि तीन साल से इसी वजह से प्रवासी पक्षियों की संख्या घटती जा रही थी और इस साल तो यह आई ही नहीं।
पानी और हरे भरे स्थान तो पसंद करते हैं परिंदे
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रवासी साइबेरियन आमतौर पर पानी वाले स्थानों पर रहना पसंद करती हैं। खेतों में दाना आसानी से मिलने के कारण तालाब के आसपास पेड़ों में घोसला बना लेती हैं। इसलिए वन विभाग ने गिधवा (बेमेतरा) को चिन्हित कर प्रवासी पक्षी को संरक्षित करने का प्रोजेक्ट तैयार किया।
इस बार ठंड में नहीं आए पक्षी
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले तीन साल से गिधवा का तालाब सूख जा रहा है। बारिश का पानी अल्प समय के लिए ही ठहराता है। तालाब सूखने के कारण दो वर्ष पहले अपेक्षकृत कम साइबेरियन आए। इस साल तो तालाब में बिलकुल पानी नहीं था। जिसके कारण साइबेरियन नजर ही नहीं आईं।
Published on:
29 Apr 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
