
सात दिन में कंपनी ने वादा नहीं निभाया तो कांग्रेसी करेंगे फोरलेन पर चक्काजाम
नवागढ़ . नांदघाट-रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे के फोरलेन निर्माण कंपनी एलएंडटी की वादा खिलाफी व जनविरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को युवा कांग्रेस ने नवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष लाला कटारे के नेतृत्व में ग्राम खैरा स्थित एलएंडटी कार्यालय का घेराव कर सात प्रमुख मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।
युकाइयों ने गिनाई कंपनी के कार्यों की खामियां
युवा कांग्रेसियों ने दिए ज्ञापन में बताया कि फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा नांदघाट शिवनाथ नदी तट को काट दिया गया है, जिससे बाढ़ का पानी सीधे बस स्टैंड होकर सीधे बस्ती में भारी तबाही मचा सकती है। वहीं मुक्तिधाम को अव्यवस्थित कर बिना निर्माण के अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसे सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया गया। मारो सहित अन्य जगहों पर कंपनी ने खुदाई कर बेतरतीब छोड़ दिया है। विश्राम गृह थाना रोड़ पुल पर पिचिंग करने जंक्शन अप्रोच निर्माण में लापरवाही सहित पंचायतों से मिले अनापत्ति के विपरीत खनन के मुद्दे शामिल हैं।
मांग पूरी करने के आश्वासन पर शांत हुए कांग्रेसी
कंपनी दफ्तर का घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पूरे एरिया में खुदाई गलत ढंग से किया गया है, पूरे का नए सिरे से नाप हो। कंपनी जहां पर है, वह कृषि भूमि है, इसका कामर्शियल उपयोग बंद हो। पर्यावरण विभाग से ली गई अनुमति की जांच हो, तहसीलदार नवागढ़ व एसडीओपी की उपस्थिति में कम्पनी दफ्तर के सामने भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, इसकी परवाह किए बिना लोग अंदर तक गए व गेट के सामने बैठ गए। रितेश शर्मा लाला कटारे विजय यादव झम्मन बघेल ने बताया कि कम्पनी ने सात दिवस में सभी मांग पूर्ण करने का आश्वासन दिया है, यदि अमल नही हुआ तो फोरलेन में आवागमन बाधित करेंगे।
कलक्टर और विधायक से की गई थी शिकायत
ग्राम बेवरा में 14 जून को आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में नांदघाट निवासी लाला कटारे विजय यादव रितेश शर्मा झम्मन बघेल ने विधायक गुरुदयाल बंजारे कलक्टर महादेव कांवरे से मामले की शिकायत की थी। जिसमें बिलासपुर रायपुर फोरलेन निर्माण कार्य में लगी एलएंडटी कंपनी के द्वारा चिचोली में कार्यालय बनाने के बाद पूरे एरिया में खनन सहित अन्य कार्य शुरू करने के पूर्व यह कहा गया था कि कंपनी के वाहन से सड़कों को जो नुकसान पंहुचेगा, उसे सुधारा जाएगा। नदी तट के कटाव को ठीक किया जाएगा, मुक्तिधाम को समतलीकरण किया जाएगा पर एक भी कार्य नहीं किया गया। कलक्टर को दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर 19 जून को कंपनी कार्यालय का घेराव करने की बात भी कही गई थी।
गडकरी को भेजने के लिए बनाई गुणवत्ता की सीडी
कांग्रेसी नेता जावेद खान ने बताया कि पूरे विधानसभा में किए गए उत्खनन के अलावा कंपनी ने निर्माण गुणवत्ता को ताक में रखकर कार्य किया है। सिमगा से सरगांव तक का सीडी बनाया गया है। जिसे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष सुशील साहू ने कहा कि कंपनी सभी कार्य समय पर करे। घेराव करने वालों में प्रमुख रूप से राजेंद्र तिवारी, रितेश शर्मा, लाला कटारे, सुशील साहू, विजय यादव, शकील खान, देवादास चतुर्वेदी, गुड्डू खान, निमेष तिवारी, राजाराम, हीरा भारती, राजा बंजारे, मंगल डहरिया, राम प्यारा, कमलेश राजपूत, मनीराम निषाद, मेहतरु निषाद, मुकेश वर्मा, पवन, सेवक, अरमान साहू, देवेन्द्र, विक्की वर्मा, सतीश मार्कंडेय, जनक सेन, मंगल, उमेश आदि उपस्थित थे।
Published on:
20 Jun 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
